Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Poco का नया बजट स्मार्टफोन: 7499 रुपये में मिलेगा 5000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर

पोको ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco C61 को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Poco C51 का सक्सेसर है। 
Poco का नया बजट स्मार्टफोन: 7499 रुपये में मिलेगा 5000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

पोको C61 रेडमी A3 का रीब्रैंडेड वर्जन है। यह दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वेरिएंट के लिए आपको 8,499 रुपये खर्च करने होंगे।

फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसे आप 28 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। पोको C61 डायमंड डस्ट ब्लैक, एथरियल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस नए फोन में 1650x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.71 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दे रही है।

फोन 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G36 मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 8 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 0.08 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दे रही है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Share this story