Realme 12 4G: लॉन्च से पहले जानिए फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत, क्या है खास?

फोन सेगमेंट में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली रियलमी कंपनी एक बार फिर से ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
Realme 12 4G: लॉन्च से पहले जानिए फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत, क्या है खास?
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यहां पर बात हो रही है रियलमी 12 4G के बारे में इससे पहले ही खबर आई थी कि कंपनी अपने नए डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर तैयारी कर रही है जिससे आप फोन के हम स्पेसिफिकेशन में बैटरी प्रोसेसर कैमरा स्टोरेज जैसी खासियत का खुलासा हो गया है तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

कंपनी रियलमी 12 4G को लेकर लॉन्च इवेंट को लेकर इवेंट का तैयारी कर रही है। जिससे मार्केटिंग मेटेरियल की जानकारी इंटरनेट पर सामने आ गई है। लॉन्च से पहले फिर में ही रियलमी फोन के खास स्पेसिफिकेशन डिटेल सामने आ गई है। कंपनी इसमें ग्राहकों को चोंकाने वाली खासियत दे सकती है।

इन धमाकेदार खासियत में आ रहा Realme 12 4G

Realme 12 4G में एक बड़े साइज वाली स्क्रीन होगी, जिससे इस फोन 2400 × 1080​ पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले से लैस किया जाएगा, जोकि OLED स्क्रीन होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। ध्यान देने वाली बात यह हैं कि आफ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।

परफॉर्मेंस के काम में आप गेमिग से लेकर एडिटिंग कर पाए तो प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला Qualcomm Snapdragon 695 ​ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा, फोन एड्रॉयड 14 पर लॉन्च होगा जो realme UI 5.0 के साथ मिलकर काम करेगा।

लीक डीटेल्स फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सपोर्ट होगा, जिसके बैक पैनल पर 50MP LYT-600 OIS मेन सेंसर मौजूद रहेगा जो 2MP macro सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग जैसे काम के लिए 16MP Front कैमरा दिया जाएगा।

Realme 12 4G फोन हरा (Green) और नीला (Blue) दो रंगों में आने वाले इस Realme 12 4G फोन में 5000mAh बैटरी देखने को मिलेगी। जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जाएगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसे IP54 रेटिंग के साथ ही Rainwater Smart touch भी देखने को मिलेगा।

20 हजरा से कम होगी Realme 12 4G की कीमत

इस फोन को 8GB RAM में लॉन्च किया जा सकता तो वही जिस 128GB, 256GB तथा 512GB के तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इंटरनेट पर आई सामन जानकारी में  Realme 12 4G प्राइस $189 डॉलर हो जो इंडियन करंसी अनुसार 15,700 रुपये के करीब है।

Share this story