Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Realme 13+ 5G : 29 अगस्त को लॉन्च होगा Realme का सबसे पावरफुल फोन, इन फीचर्स के साथ बनेगा तगड़ा गेम चेंजर

फोन पर गेम खेलना पसंद करने वाले यूज़र्स को हमेशा कोई ऐसा फोन चाहिए होता है जो बार-बार हीट न हो. ऐसे में मददगार साबित हो सकता है रियलमी का नया फोन. जानिए फोन के बारे में सबकुछ...
Realme 13+ 5G : 29 अगस्त को लॉन्च होगा Realme का सबसे पावरफुल फोन, इन फीचर्स के साथ बनेगा तगड़ा गेम चेंजर
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

रियलमी 13+5जी की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है. कंपनी ने टीज़र में बता दिया है कि ये फोन भारत में 29 अगस्त को किया जाएगा. स्मार्टफोन यूज़र्स किफायती फोन की तलाश में हमेशा रहते हैं. कई लोग ऐसे भी है जो बेहतर फीचर्स के साथ गेमिंग के लिए भी कोई अच्छा सा फोन चाहते हैं.

गेमिंग के लिए अलग से फोन की तलाश इसलिए होती है क्योंकि मार्केट में मौजूद हर फोन गेमिंग के लिए नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि फोन पर गेम चलाने से स्मार्टफोन की स्पीड स्लो हो जाती है, साथ ही ओवरहीटिंग की दिक्कत भी आने लगती है.

अब सवाल ये है कि अगर गेमिंग के लिए कोई अच्छा फोन चाहिए हो तो कौन सा खरीदा जाए. तो इस तलाश को रियलमी का नया फोन रियलमी 13 प्लस 5जी सीरीज़  पूरा कर सकता है. ये सीरीज़ ग्राहकों को एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरिएंस देने का वादा करती है.

रियलमी 13+ 5जी में पावरफुल डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट मिलता है. ये फोन 4 × 2.5GHz A78 कोर और 750,000 से ज्यादा पावरफुल AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ आता है. इसका 4nm प्रोसेस चिप पिछले मॉडल के मुकाबले 30% ज्यादा ताकतवर है.

मिलेगी 26GB RAM 

रियलमी 13+ 5G में 26जीबी तक की डायनामिक रैम (12जीबी फिजिकल + 14जीबी वर्चुअल) और 256जीबी स्टोरेज की दी जाती है. ये अपने सेगमेंट में सबसे तेज ऐप लॉन्चिंग स्पीड देता है और एकसाथ 32 ऐप्स को एक्टिव रख सकता है. इसमें गेमिंग के दौरान मल्टीटास्किंग और ऐप स्विच जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.

गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए रियलमी 13+ 5जी सीरीज का GT मोड मदद करेगा. जीटी मोड फोन पर एक्टिव होने पर इसकी परफॉर्मेंस को बेहतरीन कर देगा. ये 90fps पर गेम प्ले को एक्टिव रखता है और गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरिएंस देता है.

ये फीचर रियलमी 13+ 5जी को MLBB और फ्री फायर जैसे पॉपुलर गेम के लिए 7 घंटे तक 90fps की फुल फ्रेम रेट बनाए रखने में मदद करता है.

रियलमी 13+ 5जी अपने सेगमेंट का पहला फोन है जो गेम्स के लिए 90 एफपीएस मोड को सपोर्ट करता है. इसमें PUBG, BGMI, Free Fire, MLBB, Honor of Kings (120FPS) और COD शामिल हैं. फोन में 80W अल्ट्रा चार्ज के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाती है. ये सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग के साथ यूज़र्स एक घंटे तक गेमिंग का मजा ले सकते हैं.

Share this story