Realme 9i 5G लॉन्च: मिलेगी 128GB स्टोरेज और शानदार फीचर्स वो भी कम बजट में
मार्केट के अंदर अपना एक और नया 5G smartphone लॉन्च होने जा रहा। जो कीमत के मामले में काफी सस्ता होगा। रियलमी 5G स्मार्टफोन अन्य 5G connectivity वाले smartphone की तुलना में कीमत के मामले में काफी जबरदस्त है। रियलमी ने अपने phone को कम बजट के सेगमेंट में मार्केट में लॉन्च रने जा रही। जो 128gb स्टोरेज के साथ में देखने को मिल रहा।
5g स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर बात करे तो आपको उसके अंदर 6.6 इंच की Full HD IPS LCD display के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा। कंपनी ने ये smartphone के अंदर ग्राहकों के लिए 5000mAh की बैटरी का भी यूज किया। 9i 5G स्मार्टफोन के अंदर कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला Media Tech Dimencity 810 का प्रोसेसर भी दिया जायेगा।
रियलमी 5g स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने triple rear camera setup भी दिया है। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल के मुख्य primary camera के साथ में 2 मेगापिक्सल का micro sensor lens और दो मेगापिक्सल का एक and supported lenses देखने को मिल जाता है। Realme 9i 5G phone के अंदर कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए 8 मेगापिक्सल काfront camera भी उपलब्ध कराया।
रियलमी 5g स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो कंपनी ने अपने smartphone को सस्ते बजट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। 9i 5G स्मार्टफोन 128gb स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ में मात्र ₹13490 की कीमत में मार्केट में उपलब्ध है।