Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Realme Note 60 : 16GB रैम और 8000 रुपये से कम कीमत में ये है बेस्ट स्मार्टफोन, फीचर्स देख चौंक जायेंगे आप

Realme Note 60 : रियलमी लगातार नए-नए फोन पेश करती है, और अब कंपनी ने नोट सीरीज़ के नए फोन Realme Note 60 पर से पर्दा उठा दिया है. फोन बजट रेंज का है और इसके फीचर्स एकदम कमाल के हैं.
Realme Note 60 : 16GB रैम और 8000 रुपये से कम कीमत में ये है बेस्ट स्मार्टफोन, फीचर्स देख चौंक जायेंगे आप 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

रियलमी ने एक और बजट फोन Realme Note 60 लॉन्च कर दिया है. फोन को कंपनी ने Unisoc T612 चिपसेट, 8GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है, और इसमें रियलमी मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी मिलता है. सबसे पहले तो ये बता दें कि इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में पेश किया गया है, लेकिन इसकी तेज चर्चा को देख कर ऐसा लगता है कि भारत में भी इस फोन को कुछ दिन में लॉन्च कर दिया जाएगा.

कंपनी ने Realme Note 60 के बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 13,99,000 (लगभग 7,500 रुपये) रखी है. वहीं इसके 6GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन की कीमत IDR 15,99,000 (लगभग 8,500 रुपये) और IDR 18,99,000 (लगभग 10,000 रुपये) है. इस फोन को मार्बल ब्लैक और वॉयेज ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.

खास है फोन की रैम

Realme Note 60 में 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 560nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाता है. ये 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट पर काम करता है. इसमें वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके तहत इसकी स्टोरेज को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है और इसमें एक मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास नोटफिकेशन दिखाता है.

कैमरे के तौर पर रियलमी Note 60 में AI सपोर्ट वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. इस लेटेस्ट फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है.

पावर के लिए Realme Note 60 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है. नए Realme Note 60 में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इसे धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग मिलती है. इसकी मोटाई 7.84mm है और वजन 187 ग्राम है.

Share this story