Realme के इस धांसू स्मार्टफोन में मिल सकता है पावरफुल पेरीस्कोप कैमरा, कीमत हो सकती है 23,000 रुपये के करीब

ग्लोबल मार्केट में बीते दिनों अपना 5 साल का सफर पूरा करने वाली स्मार्टफोन कंपनी Realme अब बड़े इनोवेशन की तैयारी कर रही है।
Realme के इस धांसू स्मार्टफोन में मिल सकता है पावरफुल पेरीस्कोप कैमरा, कीमत हो सकती है 23,000 रुपये के करीब
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ब्रैंड की ओर से पेरीस्कोप जूम कैमरा वाला नया स्मार्टफोन भारत में जल्द पेश किया जाएगा और इस डिवाइस का कैमरा टीज किया गया है। पावरफुल पेरीस्कोप कैमरा Realme 12 Pro+ में मिल सकता है, जिसे Realme 11 Pro+ के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर रियलमी की ओर से भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च की घोषणा की गई है। इस पोस्ट में पेरीस्कोप जूम लेंस की फोटो के साथ 'No Periscope. No Flagship.' लिखा है।

साफ है कि इस पोस्ट के साथ कंपनी ने इसके अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ऑप्टिकल जूम क्षमता बेहतर करने के संकेत दिए हैं। हालांकि, इस फोन का नाम या लॉन्च डेट नहीं बताई गई है। 

कब लॉन्च होगा नया फ्लैगशिप फोन?

टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने X अकाउंट पर यही टीजर इमेज रीपोस्ट करते हुए बताया है कि यह पोस्ट Realme 12 Pro+ से जुड़ा है। टिप्सटर की मानें को इस स्मार्टफोन को कंपनी अगले साल जनवरी के आखिर या फिर फरवरी में लॉन्च करेगी। इस डिवाइस को ब्रैंड Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर के साथ उतार सकती है और फोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिल सकता है। 

ऐसे होंगे नए फोन के स्पेसिफिकेशंस

संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme 12 Pro+ में 64MP OmniVision OV64B पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिल सकता है। इस डिवाइस को कंपनी मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनना सकती है और इसकी कीमत 23,000 रुपये के करीब हो सकती है। सामने आया है कि नया फोन Realme 12 और Realme 12 Pro के साथ ही भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Share this story