RedMagic 9 Pro: भारत में लॉन्च हुआ धांसू गेमिंग फोन, जानिए कीमत और खूबियां

गेमिंग लवर्स के लिए खुशखबरी है। RedMagic ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप RedMagic 9 Pro गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में उपलब्ध करा दिया है।
RedMagic 9 Pro: भारत में लॉन्च हुआ धांसू गेमिंग फोन, जानिए कीमत और खूबियां
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस इस डिवाइस को सबसे पहले दिसंबर 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ब्रांड इन फोन को अपनी ग्लोबल वेबसाइट से भारतीय ग्राहकों को शिप कर रहा है, इसलिए आप इन डिवाइस को अपने लोकल मार्केट से नहीं खरीद पाएंगे। भारत में कितनी है फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

भारत में इतनी होगी फोन की कीमत

वैसे तो फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत $649 (54,038 रुपये) है और टॉप-एंड 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत $799 (66,528 रुपये) है। लेकिन भारत में इस फोन को शिप कराने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब इस फोन को नई दिल्ली में शिप कराने की कोशिश की, तो 12GB+256GB वेरिएंट की कुल कीमत (74,573 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कुल कीमत $1,102 (91,757 रुपये) निकली।

हालांकि ये कीमतें बहुत ज्यादा लग सकती हैं, लेकिन Red Magic 9 Pro की कीमत भारत में मौजूद ROG Phone 8 Pro से कम है। भारतीय बाजार में ROG Phone 8 Pro की कीमत 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 94,999 रुपये जबकि 24GB+1TB वेरिएंट के लिए 1,19,999 रुपये है।

चलिए एक नजर डालते हैं RedMagic 9 Pro की खासियत पर:

OLED डिस्प्ले और गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर

रेड मैजिक 9 प्रो में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 960 हर्ट्ज टच रिस्पॉन्स रेट है। स्क्रीन 10-बिट कलर डेप्थ को सपोर्ट करती है, DCI-P3 कलर गैमट का 100% कवर करती है और इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर भी दिए गए हैं।

कैमरा, रैम और प्रोसेसर सब दमदार

फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एड्रेनो 750 जीपीयू से लैस है। फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट - 12GB+256GB और 16GB+512GB में आता है। यह रेडमैजिक ओएस 9.0 के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है और डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए, रियर में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और सेल्फी के लिए, 16 मेगापिक्सेल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है।

फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh बैटरी

ऑडियो फीचर्स में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, डुअल स्पीकर, DTS:X अल्ट्रा सपोर्ट और तीन माइक्रोफोन शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 163.98×76.35×8.9 एमएम और वजन 229 ग्राम है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-स और एनएफसी शामिल है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी है।

Share this story