Redmi का 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरे और 6GB रैम के साथ: कम दाम में धांसू फीचर्स

Redmi 13C 5G Smartphone: बीत हफ्ते रेडमी ने 13सी पेश किया था और देश की मार्केट में रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन को पेश किया है। रेडमी 13सी 5जी कंपनी ता पहला 5जी सीरीज स्मार्टफोन है और ये आज देश में पहली बार खरीदने के लिए पेश है।
Redmi का 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरे और 6GB रैम के साथ: कम दाम में धांसू फीचर्स
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस स्मार्टफोन को 6100+ प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसके साथ में 600nits ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 90Hz LCD डिस्प्ले है। जानिए देश में 13सी 5जी की कीमत लॉन्च ऑफर स्पेसिफिकेशन पर करीब से नजर डालते हैं।

Redmi 13C 5G की कीमत

Redmi 13C 5G 10,999 रुपये है। इसकी 4जीबी रैम और 128 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में आता है। इसको आप अमेजन पर आसानी से खरीद कते हैं।

Redmi 13C 5G पर ऑफर

वहीं इसके लॉन्च ऑफर की बात करें तो शाओमी बैंक के साथ 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने रडमी 13सी के 8जीबी रैम वैरिएट की खरीदारी पर 1 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। लेकिन इसका ऑफर शाओमी हैंडसेट एक्सचेंज करने पर मान्य है।

Redmi 13C 5G के स्पेशिफिकशन

इस स्मार्टफोन के स्पेशिफिकशन की बात करें तो ये MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.74 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, 90 हर्टज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस है। रेडमी का ये स्मार्टफोव 50 एमपी प्राइमरी सेंसर, एआई कैम और 50 फ्रंट कैमरा से लैस है।

वहीं स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी हैं जो कि 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी का नया फोन एड्राइड बेस्ट MIUI 14 प रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन डुअल सिम, वाईफाई, 5जी सपोर्ट, ब्लूटूछ 5.3, जीपीएस , ग्लोनास गैलीलियों से लैस हैं।

Share this story