सैमसंग लाया लिमिटेड एडिशन फ़ोन, सबकी किस्मत में नहीं होगा ये DORAEMON स्पेशल गैजेट

सैमसंग (Samsung) ने हाल में अपने फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च किया है। अब कंपनी इसी फोन का लिमिटेड एडिशन लेकर आई है। इसे 100% DORAEMON & Friends एग्जीबिशन को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है। 
सैमसंग लाया लिमिटेड एडिशन फ़ोन, सबकी किस्मत में नहीं होगा ये DORAEMON स्पेशल गैजेट 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने फोन के लिमिटेड एडिशन को खासतौर से फैन्स के लिए लॉन्च किया है। यही कारण है कि इसके केवल 800 यूनिट ही उपलब्ध होंगे। फोन प्री-लोडेड डोरेमॉन थीम के साथ आता है। इस थीम में यूनीक बूट ऐनिमेशन, लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन के साथ कस्टमाइज्ड ऐप आइकन दिए गए हैं।

कंपनी फोन के लिमिटेड एडिशन के साथ डोरेमॉन थीम वाला एक मैग्नेटिक फोन स्टैंड भी ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं, फोन के प्रोटेक्शन के लिए यूजर्स को खास डोरेमॉन थीम का एक फ्लिपसूट केस कवर भी दिया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन को अभी हॉन्गकॉन्ग में लॉन्च किया है और इसका प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गया है।

फोन के 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत HKD 10,698 (करीब 1,14,400 रुपये) है। फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन रेग्युलर वेरिएंट वाले ही हैं।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 60Hz के रिफ्रेश रेट और 720x748 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 3.4 इंच का एक आउटर कवर AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 4000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Share this story