सैमसंग ने किया कमाल! Galaxy S26 में वापस आया Exynos, Snapdragon को मिलेगा तगड़ा झटका
Samsung Galaxy S26 Processor : सैमसंग का सबसे पॉपुलर फोन Samsung Galaxy S25 सीरीज की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। Samsung Galaxy S24 तक सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। अब कंपनी Samsung Galaxy S25 फोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
माना जा रहा है की कंपनी अगले साल जनवरी 2025 में Samsung Galaxy S25 भारत में लॉन्च कर सकती है। लेकिन इसके पहले इन दिनों Samsung Galaxy S26 को लेकर भी कुछ बातें सामने आने लगी है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S26 में Exynos प्रोसेसर होने की उम्मीद है। Samsung Galaxy S26 जनवरी 2026 तक लॉन्च हो सकता है।
Samsung Galaxy S26 Processor
इन दिनों Samsung Galaxy S26 में मिलने वाले प्रोसेसर को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है की Samsung Galaxy S26 में Exynos 2500 प्रोसेसर होगा। अभी तक के अधिकतर S सीरीज में क्वालकोम प्रोसेसर देखने को मिला है। लेकिन अब माना जा रहा है की Samsung Galaxy S26 Exynos प्रोसेसर होगा। इससे गैलेक्सी S26 को क्वालकोम प्रोसेसर से छुटकारा मिलेगा।
Samsung Galaxy S26 Rumours
Samsung Galaxy S26 में exynos प्रोसेसर होगा या नही इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नही की है। लेकिन इन दिनों Samsung Galaxy S26 फोन मे मिलने वाले प्रोसेसर को लेकर अफवाह फैली हुई है। ऐसा बताया जा रहा है की जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy S26 फोन में Exynos प्रोसेसर होगा।
अब देखना है यह है की क्या सच में Samsung Galaxy S26 फोन में exynos प्रोसेसर होगा या नही। अगर Samsung Galaxy S26 फोन में exynos प्रोसेसर होता है तो यह दमदार प्रोसेसर माना जा सकता है।
Lava O3 Pro : 6,999 रुपये में 50MP कैमरा और 8GB रैम, Lava O3 Pro ने मचाया तहलका