Samsung लाया नया 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, दमदार प्रदर्शन, और लंबी बैटरी लाइफ

बीते दिनों आई लीक्स में इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया था। अब एक नई लीक में इस फोन के कलर ऑप्शन लीक हुए हैं। लीक के अनुसार कंपनी का यह फोन चार कलर ऑप्शन- ऑसम लाइलैक, ऑसम नेवी, ऑसम आइस ब्लू और ऑसम लेमन में आएगा।
यह फोन इसी महीने मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हाल में YTECHB ने इस फोन के स्पेक्स और नए रेंडर इमेज को शेयर किया है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
लीक के अनुसार कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले का डिजाइन पंच-होल नॉच वाला होगा।
फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1380 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह कैमरा 30 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करेगा।
वहीं, इसके सेल्फी कैमरा से यूजर 30 fps पर फुल एचडी वीडियो शूट कर सकेंगे। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। यह हैंडसेट IP67 रेटिंग, 209 ग्राम वजन औक 8.2mm की थिकनेस के साथ आएगा।