पतला और दमदार! 6000mAh बैटरी वाला ये फोन है बजट स्मार्टफोन का नया बादशाह

नए iQoo Z9X 5G को बीते दिनों लॉन्च हुए iQoo Z9 5G के सक्सेसर या अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
पतला और दमदार! 6000mAh बैटरी वाला ये फोन है बजट स्मार्टफोन का नया बादशाह
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

चाइनीज स्मार्टफोनमेकर iQOO अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo Z9X 5G भारतीय मार्केट में 16 मई को लॉन्च करने जा रहा है और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत से जुड़े संकेत मिले हैं। इसके अलावा नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। कुछ फीचर्स की जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है और इस डिवाइस को 6000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आने वाले सबसे पतले फोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

नए iQoo Z9X 5G को बीते दिनों लॉन्च हुए iQoo Z9 5G के सक्सेसर या अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसके टीजर्स लंबे वक्त से शेयर किए जा रहे हैं और कंपनी का दावा है कि यह फोन केवल 30 मिनट चार्ज करने पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा। इस डिवाइस को 44W FlashCharge टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और यह 6000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आएगा।

पावरफुल फीचर्स के साथ आएगा iQoo Z9X 5G

लीक्स और अफवाहों की मानें तो iQoo Z9X 5G में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज परफॉर्मेंस वाला फोन होगा। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नए फोन में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलेगी लेकिन इसकी मोटाई केवल 7.99mm होगी। इस तरह यह सेगमेंट का सबसे पतला 6000mAh बैटरी वाला फोन हो सकता है।

लीक्ड फोटोज से पता चला है कि iQoo Z9X 5G में 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिलेगा। इसके अलावा फुल चार्ज पर फोन से 2 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इसमें 8GB इंस्टॉल्ड रैम के साथ 8GB एक्सटेंडेंड वर्चुअल रैम मिलेगी और इस तरह कुल 16GB रैम का फायदा दिया जाएगा।

iQoo Z9X 5G में 6.72 इंच का डिस्प्ले 1000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा। 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा इस फोन में Dual Stereo स्पीकर्स दिए जाएंगे। यह डिवाइस सेगमेंट के पहले IP64 रेटेड फोन के तौर पर आएगा। फोन में Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS मिलेगा और इसे दो बड़े अपडेट्स के अलावा तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे।

इतनी होग iQoo Z9X 5G की संभावित कीमत

लीक्स की मानें तो iQoo Z9X 5G की भारत में संभावित कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है। कंपनी के होम मार्केट चीन में इसे 1,149 युआन (करीब 13,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध होगा और इसे दो कलर ऑप्शंस- स्टॉर्म ग्रे और टॉरनेडो ग्रीन में पेश किया जा सकता है।

Share this story