टेक्नो का धमाका! दो डिस्प्ले, 32MP सेल्फी और 70W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
फोल्ड 2 की कीमत 1099 डॉलर (करीब 92,210 रुपये) और V फ्लिप 2 की कीमत 699 डॉलर (करीब 58,650 रुपये) है। दो डिस्प्ले वाले इन फोन की सेल 23 सितंबर से अफ्रीका में शुरू होगी। अक्टूबर में ये दोनों फोन साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
इन फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं टेक्नो के इन नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
फैंटम V फोल्ड 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.42 इंच का फुल एचडी+ AMOLED आउटर डिस्प्ले दे रही है। वहीं, इसका 2K+ रेजॉलूशन वाला इनर डिस्प्ले 7.85 इंच का है। टेक्नो का यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट दे रही है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस है।
इसके अलावा इसमें एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5750mAh की है। यह बैटरी 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है।
टेक्नो फैंटम V फ्लिप 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का फुल एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, फोन का आउटर डिस्प्ले 3.64 इंच का है। यह डिवाइस 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें कंपनी डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 4720mAh की है और यह 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।