TECNO Phantom V Flip : अब ₹30,000 में भी मिलेगा फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन, दो डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा

साल 2018 में साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था और तबसे आज तक फोल्डेबल डिवाइसेज प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बन रहे हैं।
TECNO Phantom V Flip : अब ₹30,000 में भी मिलेगा फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन, दो डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा

फ्लिप फोन्स को मिड-प्रीमियम सेगमेंट पर जरूर खरीदा जा सकता है लेकिन अब तक ये ज्यादातर यूजर्स के लिए महंगे ही हैं। मजे की बात ये हैं कि खास ऑफर्स के चलते आप 30 हजार रुपये से भी कम में दो डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन खरीद सकते हैं। डील का फायदा TECNO Phantom V Flip पर मिल रहा है।

टेक्नो का धमाका! 10 इंच का किफायती टैबलेट 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होने को तैयार

TECNO Phantom V Flip 5G को बीते दिनों प्राइस-कट मिला है और दमदार फीचर्स वाला यह फोल्डेबल फोन कूपन डिस्काउंट के चलते 30 हजार रुपये से भी कम कीमत पर आपका हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस डिवाइस पर खास कूपन डिस्काउंट मिल रहा है और बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से दिया गया है। पुराने फोन के बदले ग्राहकों को एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।

ऑफर प्राइस पर ऐसे खरीदें फोल्डेबल फोन

Phantom V Flip 5G का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट अमेजन पर 54,899 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसपर 25,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसके बाद फोन की कीमत 29,899 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में फोन पर 10 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Redmi Note 14 Pro Max : Redmi का धमाकेदार 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और किफायती कीमत

ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो उन्हें 41,250 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से मिल सकता है। ध्यान रहे कि आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा एकसाथ नहीं ले सकते। फोन दो कलर ऑप्शंस- आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन में उपलब्ध है।

ऐसे हैं Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो के फोल्डेबल फोन में अंदर 6.9 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और बाहर 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों को ही 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है। 64MP+13MP मेन कैमरा के अलावा इस फोन में 32MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसकी 4000mAh क्षमता वाली बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

हुआवेई का नया कमाल: 10 इंच के डिस्प्ले वाला ट्राई-फोल्ड फोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Share this story