20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा Tecno Phantom V Fold, फोल्डेबल डिस्प्ले संग मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा

फोल्डेबल स्मार्टफोन नया मार्केट ट्रेंड बन चुके हैं और इनकी मांग भारत में भी तेजी से बढ़ी है। 
 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा Tecno Phantom V Fold , फोल्डेबल डिस्प्ले संग मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ज्यादातर बड़ी स्क्रीन वाले फोल्डेबल फोन 1 लाख रुपये के करीब कीमत पर मिल रहे हैं लेकिन आप 20 हजार रुपये की बड़ी छूट के साथ Tecno Phantom V Fold खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को Amazon से बड़े फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

टैबलेट साइज के फोल्डेबल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन चाइनीज टेक ब्रैंड Tecno की ओर से ऑफर किया जा रहा है। Samsung, OnePlus और Oppo जैसे ब्रैंड्स के मुकाबले इसके डिवाइस की कीमत सबसे कम है। खास बात यह है कि 20 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इस डिवाइस पर बैंक ऑफर्स और बड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। 

इतनी छूट पर खरीदें Tecno Phantom V Fold

टेक्नो के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए पिछले साल 89,999 रुपये रखी गई थी। अब यह डिवाइस अमेजन पर केवल 69,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसे ब्लैक या वाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है लेकिन फ्लैट डिस्काउंट केवल ब्लैक वेरियंट पर मिल रहा है। 

OneCard Credit Card से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में इस फोन पर अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदना चाहें तो 32,500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया  जा रहा है। इसका पूरा फायदा मिले तो 50 हजार रुपये से भी कम में फोल्डेबल फोन आपका हो सकता है।

Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.42 इंच का AMOLED LPTO डिस्प्ले फ्रंट में पंच-होल डिजाइन के साथ दिया गया है। साथ ही Full HD+ (1080x2520) रेजॉल्यूशन वाला सेकेंडरी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।

फोल्डेबल डिस्प्ले की बात करें तो इसका साइज 7.85 इंच है और इस AMOLED LTPO डिस्प्ले में भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिवाइस MediaTek Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर करता है। 

फोन में Android 13 पर आधारित HiOS UI दिया गया है और Tecno Phantom V Fold की 5000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। फोन के कवर डिस्प्ले पर 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और अंदर वाली स्क्रीन पर 16MP कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए मिलता है।

रियर पैनल पर गोल कैमरा मॉड्यूल में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 50MP टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर LED फ्लैश के साथ मिलता है।  

Share this story