6GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Tecno POP 9 4G हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Tecno POP 9 4G : क्या आप आपके लिए कोई सस्ता बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो Tecno ने सिर्फ ₹6,699 में आपके लिए 6GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे सस्ता बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Tecno POP 9 5G है। चलिए Tecno POP 9 4G Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।
Tecno POP 9 4G Price
Tecno POP 9 4G के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखन को मिलता है। यदि Tecno POP 9 4G Price की बात करें, तो यह स्मार्टफोन सिर्फ ₹6,699 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में अमेजन पर 26 नवंबर से शुरू होने वाला है। यह स्मार्टफोन Glittery White, Lime Green साथ ही Startrail Black कलर में उपलब्ध है।
Tecno POP 9 4G Display
Tecno POP 9 4G के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट सेगमेंट में प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Tecno POP 9 4G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो की 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Tecno POP 9 4G Specifications
Tecno POP 9 4G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Tecno POP 9 4G Specifications की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G50 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जो की 3GB फिजिकल RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। लेकिन वर्चुअल RAM के जरिए RAM को 6GB तक बढ़ा सकते है।
Tecno POP 9 4G Camera
Tecno POP 9 4G के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले और दमदार Performance के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप और बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। हम यदि Tecno POP 9 4G Camera की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन के बैक पर 13MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।
Tecno POP 9 4G Battery
यदि आपका बजट काफी कम है, और आप कम बजट में यदि कोई दमदार स्पेसिफिकेशंस वाला बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप Tecno POP 9 4G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। अब यदि हम Tecno POP 9 4G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी दिया गया है। जो 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। साथ ही इस स्मार्टफोन पर IR रिमोट का फीचर भी देखने को मिल जाता है।