बिग इयर एंड सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा 108MP कैमरे वाला ये 5G स्मार्टफोन, 16 दिसंबर तक ही है मौका

108 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला यह फोन बिग इयर एंड सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन को आप तगड़े एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
बिग इयर एंड सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा 108MP कैमरे वाला ये 5G स्मार्टफोन, 16 दिसंबर तक ही है मौका
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फ्लिपकार्ट पर बिग इयर एंड सेल की शुरुआत हो गई है। 16 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप हर कैटिगरी के स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका प्लान सस्ते दाम में बेस्ट कैमरा फोन लेने का है, तो 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला Infinix Zero 30 5G आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता हैं।

12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 29,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 10 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा। 

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 17,950 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फोन में आपको 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के अलावा 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं डीटेल। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी मौजूद है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है।

फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा-कोर चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इमेंस 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक एआई लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।

फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ट स्लॉट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीए, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

फोन तीन कलर ऑप्शन- फैंटेसी पर्पल, गोल्डन आवर और रोम ग्रीन में आता है।

Share this story