Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

OnePlus और Samsung को कड़ी टक्कर देगा ये 12GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन, इतनी है कीमत

वीवो की ओर से जल्द मार्केट में 12GB रैम वाला मिडरेंज स्मार्टफोन Vivo Y100 GT लॉन्च किया जाएगा और इसे अब Google Play Console सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया है। अभी इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।
OnePlus और Samsung को कड़ी टक्कर देगा ये 12GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन, इतनी है कीमत 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से मिडरेंज सेगमेंट में कर्व्ड डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo Y100 GT जल्द पेश किया जाएगा। यह डिवाइस मार्केट का हिस्सा बनने से पहले Google Play Console लिस्टिंग  में  दिखा है।  सामने आया है कि इसमें  12GB तक रैम  क्षमता के साथ धाकड़ परफॉर्मेंस मिलेगी। 

नए Vivo Y100 GT को कंपनी पिछले साल पेश की गई Vivo Y100 सीरीज का हिस्सा बनाने वाली है,  जिसमें  अभी Vivo Y100, Vivo Y100i और Vivo Y100i Power डिवाइसेज शामिल हैं। नई सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से डिवाइस के की-स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। संकेत मिले हैं कि इसे मिडरेंज सेगमेंट का  हिस्सा बनाया जाएगा।  

सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा फोन

Vivo Y100 GT अब गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन  वेबसाइट पर दिखा है। यहां डिवाइस का मॉडल नंबर PD2314 सामने आया है और पता चला है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ बेहद पतले बेजल्स और  बीच में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसका डिस्प्ले  रेजॉल्यूशन 1080x2399 पिक्सल  सामने आया है और डिस्प्ले पर 480ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। 

MediaTek चिप के साथ धांसू परफॉर्मेंस

नए Vivo Y100 GT स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और Android  13 पर आधारित  सॉफ्टवेयर स्किन मिलेगी। पावरफुल प्रोसेसर में  ARM Cortex-A78 और ARM Cortex-A55 कोर का कॉम्बिनेशन देखने के मिलेगा जिससे फास्ट परफॉर्मेंस और हाई-स्पीड प्रोसेसिंग का फायदा दिया जाएगा।  

नए डिवाइस के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, हालांकि इससे सेंसर्स से जुड़ी जानकारी का पता नहीं चला है। अगले कुछ सप्ताह में इस डिवाइस की लॉन्च डेट और अन्य फीचर्स सामने आ सकते हैं। कंपनी जनवरी के आखिर में या फिर अगले महीने इसे लॉन्च करेगी।  

Share this story