Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Vivo V30 और V30 Pro: शानदार कैमरा और दमदार प्रदर्शन, अब ₹4200 कम कीमत में

हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्ट पर भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। 
Vivo V30 और V30 Pro: शानदार कैमरा और दमदार प्रदर्शन, अब ₹4200 कम कीमत में
« टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली »

वीवो ने कुछ दिन पहले ही इन दोनों फोन को भारत में लॉन्च किया है। दोनों मॉडल 50 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं और इनमें 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इनमें तेजतर्रार चार्जिंग स्पीड के साथ हैवी रैम भी मिलती है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन पर मिल रहे ऑफर, कीमत और खासियत पर...

इतनी है अलज-अलग वेरिएंट की कीमत

बता दें कि, Vivo V30 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है जबकि Vivo V30 Pro के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है।

बैंक ऑफर में 4200 रुपये तक का फायदा

फ्लिपकार्ट इन दोनों फोन पर तगड़ा बैंक ऑफर दे रहा है। Vivo V30 5G को HDFC और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदी कर आप 3400 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं जबकि Vivo V30 Pro पर 4200 रुपये तक की छूट मिल रही है। दोनों ही मॉडल पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

मान लीजिए, अगर आप बैंक ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो Vivo V30 5G के बेस मॉडल की प्रभावी कीमत 30,599 रुपये और Vivo V30 Pro के बेस मॉडल की प्रभावी कीमत 37,399 रुपये रह जाएगी।

चलिए अब नजर डालते हैं Vivo V30 और V30 Pro की खासियत पर

दोनों फोन में 6.78-इंच कर्व्ड 1.5K (2800x1260 पिक्सेल) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है। बेस वीवो V30 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जबकि प्रो मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस है। दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटचओएस 14 के साथ आते हैं।

फोटोग्राफी के लिए, वीवो V30 ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और ऑरा लाइट फ्लैश यूनिट के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ दूसरा 50-मेगापिक्सेल सेंसर से लैस है। वीवो V30 प्रो इन कैमरा स्पेक्स को शेयर करता है लेकिन इसमें एक अतिरिक्त 50-मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट कैमरा भी है। दोनों मॉडल में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

दोनों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। दोनों मॉडल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं। बेस वेरिएंट ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है, जबकि प्रो मॉडल में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है।

Share this story