Vivo Y03 : 5000mAh बैटरी, दमदार डिस्प्ले और शानदार कैमरा, जानिए क्या है कीमत

वीवो (Vivo) ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y03 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आता है।
Vivo Y03 : 5000mAh बैटरी, दमदार डिस्प्ले और शानदार कैमरा, जानिए क्या है कीमत
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस फोन में वीवो 90Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर कर रहा है। खास बात है कि यह फोन 3 साल की बैटरी प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस बजट फोन में कंपनी शानदार कैमरा सेटअप भी ऑफर कर रही है। फोन दो कलर ऑप्शन- ग्रीन जेम्स और ब्लैक स्पेस में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं वीवो के इस नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

वीवो Y03 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 4जीबी की LPDDR4x रैम के साथ आता है। इसमें 8जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम भी दी गई है। फोन 64जीबी और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mali-G52 MP2 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक QVGA सेंसर शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 15 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

बताते चलें कि वीवो के इस फोन की एंट्री अभी इंडोनेशिया में हुई है। इसकी शुरुआती कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 8 हजार रुपये है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में भी इस फोन को जल्द लॉन्च करेगी।

Share this story

Icon News Hub