Doonhorizon

Vivo Y58 5G : अमेज़न पर 5G फोन पर फ्लैट डिस्काउंट, मिलेगा 8GB रैम और 50MP कैमरा

20 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन की खास डील में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला शानदार फोन- Vivo Y58 5G जबरदस्त ऑफर में मिल रहा है।
Vivo Y58 5G : अमेज़न पर 5G फोन पर फ्लैट डिस्काउंट, मिलेगा 8GB रैम और 50MP कैमरा
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आप इस फोन को 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी करीब 975 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 18,100 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2408x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1024 निट्स तक का है। वीवो का यह फोन 8GB LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिया जा रहा है।

फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लटूथ 5.1 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Share this story