Xiaomi 14: 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च

चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi ने भारतीय मार्केट में अपने नए पावरफुल स्मार्टफोन Xiaomi 14 का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। 
Xiaomi 14: 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस डिवाइस को पिछले साल चाइनीज मार्केट और बीते दिनों ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बताया है कि नया स्मार्टफोन भारत में 7 मार्च, 2024 को लॉन्च होने वाला है। बता दें, इसे 25 फरवरी को Mobile World Congress (MWC) में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। 

शाओमी इंडिया ने अगले महीने के पहले सप्ताह में Xiaomi 14 लॉन्च होने की बात कन्फर्म की है। नए टीजर से सामने आया है कि भारत में नए लाइनअप का केवल वनीला मॉडल लॉन्च होगा। इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra और Xiaomi 14 Pro का भारतीय मार्केट में लॉन्च कन्फर्म नहीं है। इस डिवाइस के कैमरा सेटअप के लिए ब्रैंड ने Leica के साथ पार्टनरशिप की है। 

ऐसे हैं Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन चाइनीज मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में ही आ गया था, जिसके चलते इसके स्पेसिफिकेशंस पहले ही पता चल गए हैं। डिवाइस में 6.36 इंच का LTPO डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस डिवाइस में 12GB तक LPDDR5 रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Leica के साथ पार्टनरशिप में Xiaomi 14 में 50MP प्राइमरी सेंसर सेंसर OIS और Summilux lens के साथ दिया गया है। इसके अलावा सेटअप में 50MP टेलीफोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।

फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और इसकी 4,610mAh बैटरी को 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Share this story