Airtel यूजर्स को मिलेगा 20 से ज्यादा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिये कैसे

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दो सबसे बड़े नाम हैं और दोनों की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। 
Airtel यूजर्स को मिलेगा 20 से ज्यादा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिये कैसे 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

रिलायंस जियो अपने 148 रुपये वाले प्लान में 12 OTT सेवाओं का ऐक्सेस दे रहा है और ऐसे में एयरटेल भी पीछे नहीं है। इसी कीमत वाले एयरटेल प्लान में 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का ऐक्सेस दिया जा रहा है और इनका फायदा Airtel Xstrem Play के जरिए मिलता है। 

एयरटेल के एंटरटेनमेंट प्लान्स की लिस्ट में शामिल सबसे सस्ता प्लान 150 रुपये से भी कम कीमत का है और यह डाटा ओनली प्लान है। यानी कि इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग या फिर SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते। इसे किसी ऐक्टिव प्लान के साथ ही रीचार्ज किया जा सकता है और उसके जितनी वैलिडिटी ही मिलती है।

148 रुपये वाला Airtel प्लान

टेलिकॉम कंपनी के 148 रुपये कीमत वाले प्लान में 15GB डाटा मिलता है। यह डाटा ओनली प्लान है और इसकी वैलिडिटी मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही है। यानी कि अगर आपका ऐक्टिव प्लान अगले 30 दिनों के लिए वैलिड है तो 15GB अतिरिक्त डाटा भी इन 30 दिनों के लिए मिलेगा। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग या फिर डेली SMS बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता है। 

प्लान  से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को 28 दिनों के लिए Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। कंपनी की मानें तो इस प्लेटफॉर्म पर SonyLIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, hoichoi, ManoramaMAX और ऐसे ही कई OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखा जा सकता है। इस सेवा को मोबाइल ऐप से लेकर वेबसाइट और टीवी पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है। 

Share this story