Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

गज़ब! अब Daily 2GB डेटा, 2 महीने तक फ्री कालिंग का मज़ा वो भी मात्र 10 रुपए रोज़ाना में, जानिये कहां

टेलिकॉम कंपनी Airtel जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए लगातार अपने प्रीपेड प्लान्स को अपडेट करता रहता है।
गज़ब! अब 2GB डेटा, 2 महीने तक फ्री कालिंग का मज़ा वो भी मात्र 10 रुपए रोज़ाना में, जानिये कहां
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

एयरटेल के पास अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे प्लान्स से रूबरू करा रहे हैं जिसमें आपको 10 रुपये खर्च कर रोज 2GB डेटा फ्री कॉल्स के एक साथ लंबी वैलिडिटी और कई अन्य फायदे मिलते हैं।

यहां हम बात कर रहे Airtel के 549 रुपये वाले मोबाइल रिचार्ज प्‍लान के बारे में जो अपने आप में कई खूबियों को समेटे हुए है, तो चलिए फटाफट आपको बताते हैं इस प्लान की डिटेल्स। 

Airtel का 549 रुपये वाला प्लान  

एयरटेल का ये 549 रुपये का मोबाइल रिचार्ज प्‍लान चुनने पर आपको 56 दिनों तक वैलिडिटी की चिंता से आजादी मिलती है। पहला फायदा है अनलिमिटेड कॉल्‍स का। इस रिचार्ज के बाद 56 दिनों तक आप अपने करीबियों को जी-भर कर कॉल लगा सकते हैं। इसके अलावा, रोजाना 100 SMS तक भेज सकते हैं। इस प्‍लान के साथ एयरटेल रोजाना 2GB डाटा ऑफर कर रही है। 

बात करें इस रिचार्ज प्‍लान के साथ मिलने वाले फायदों की तो इसमें अपोलो 24|7, फ्री हेल्लोट्यून्स और Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

Jio डेली 2GB डेटा प्लान  

रिलायंस जियो का 533 रुपये का प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा की सुविधा है, जिससे आप रोजाना इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

साथ ही, यह प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है, जिससे आप अपने प्रियजनों के साथ बिना किसी परेशानी के बातें कर सकते हैं। इसमें 100 एसएमएस/दिन की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में JioTV, JioCinema और JioCloud भी शामिल हैं।

Share this story