iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 मार्च से नहीं कर पाएंगे वीडियो कॉल

लॉकडाउन के बाद से ज्यादातर कामकाजी लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इस दौरान गूगल मीटिंग्स या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए Zoom App का यूज किया जा रहा है।
iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 मार्च से नहीं कर पाएंगे वीडियो कॉल
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बिजनेस मीटिंग्स, इंटरव्यू के साथ-साथ आप इस ऐप के जरिए अपने दोस्तों से चैटिंग भी कर सकते हैं। 

वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Zoom ने अब ऐप के iPhone वर्जन के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले महीने से iOS के पुराने वर्जन को सपोर्ट करना बंद कर रहा है। यानी की पुराने आईफोन में जूम ऐप काम नहीं करेगा।

 अपडेट के रिलीज़ नोट में, कंपनी ने खुलासा किया कि Zoom अगले महीने से iOS 11 और iOS 12 चलाने वाले iPhone पर काम करना बंद कर देगा। कंपनी के मुताबिक, अगले महीने यानी से मार्च से ऐप को अपडेट करने के लिए यूजर्स के पास कम से कम iOS 13 या उससे हाई वर्जन वाला आईफोन यूज करना होगा।

वैसे इन पुराने iOS वर्जन से ज़ूम ऐप का नहीं काम करना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि iOS 11 को 2017 में पेश किया गया था और iOS 12 को 2018 में पेश किया गया था। इसलिए पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में नए अपडेट मिलना मुश्किल है। Zoom के लेटेस्ट ऐप अपडेट के बाद जूम पर वीडियो-कॉलिंग के लिए नई सुविधाएं जुड़ने वाली हैं। 

हाल ही में जूम ने यूजर्स के लिए जूम नोट्स फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर की मदद से प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को टेक्स्ट डॉक्यमेंट क्रिएट, शेयर और एडिट करने की सुविधा मिलेगी। Zoom Notes फीचर के बाद यूजर्स को मीटिंग के दौरान नोट्स के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी।

Share this story