22000 में खरीदें 1 लाख वाला 55 इंच का 4K TV, डील देख टूट पड़े ग्राहक

Flipkart Big Diwali सेल 11 नवंबर को समाप्त होने वाली है। सेल में लाख रुपये का 55 inch 4K Smart TV मात्र 22 हजार रुपये में मिल रहा है। 
22000 में खरीदें 1 लाख वाला 55 इंच का 4K TV, डील देख टूट पड़े ग्राहक 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Flipkart पर चल रही Big Diwali Sale अब कुछ दिन बाद खत्म होने वाली है। सेल में स्मार्ट टीवी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप भी घर पर थिएटर जैसे मजा लेने के लिए बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सेल में एक 55 इंच का 4K टीवी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ....

हम बात कर रहे हैं Foxsky के 55 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV पर मिल रही डील की। इसका टीवी का मॉडल नंबर 55FS-VS है। देखा जाए तो इस टीवी की कीमत लाख रुपये के करीब है लेकिन सेल में मिल रहे ऑफर और डिस्काउंट का लाभ लेकर आप इसे  23 हजार से कम में खरीद सकते हैं।

2 हजार में मिल रहा 55 इंच टीवी

97,990 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट पर पूरे 69,991 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 25,999 रुपये में मिल रहा है। टीवी पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1750 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही इस पर 2000 रुपये  तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

मान लीजिए, अगर आप दोनों ही ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो टीवी की प्रभावी कीमत मात्र 22,249 रुपये (₹25,999 - ₹1,750 - ₹2,000) रह जाएगी। यानी लाख रुपये के इस टीवी को ऑफर्स का लाभ लेकर आप 22,249 रुपये में घर ला सकते हैं। है ना कमाल की डील! बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 11 नवंबर को समाप्त होने वाली है, इसलिए तुरंत इस डील का लाभ उठाएं।

चलिए अब बताते हैं टीवी में क्या क्या खास मिलता है

इस टीवी में 55 इंच का अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी डिस्प्ले है। इसमें फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है। इसमें 30W का दमदार साउंड आउटपुट भी मिलता है और यह डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है।

इसमें गूगल वॉयस असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब समेत ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, एचडीएमआई, यूएसबी और इथरनेट जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।
 

Share this story