सावधान! ऐप की शक्ल में आपके फोन में छुपा है ये मालवेयर, आपका सारा निजी डाटा कर रहा चोरी

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने एक ऐसे ही एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन SpyNote के बारे में चेतावनी दी है, जो ऐप्स में छुपकर जासूसी करता है।
सावधान! ऐप की शक्ल में आपके फोन में छुपा है ये मालवेयर, आपका सारा निजी डाटा कर रहा चोरी 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

दिनभर स्मार्टफोन्स के साथ वक्त बिताने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि ढेरों जरूरी काम इसकी मदद से होते हैं। ऐसे में अगर कोई ऐप आपके फोन का कैमरा इस्तेमाल करने से लेकर कॉल्स रिकॉर्ड करने जैसे काम चोरी-छुपे कर रहा हो तो इससे खतरनाक कुछ नहीं हो सकता।

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने एक ऐसे ही एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन SpyNote के बारे में चेतावनी दी है, जो ऐप्स में छुपकर जासूसी करता है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो यह मालवेयर फोन के अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट्स की नकल करते हुए स्पेशल ऐक्सेस ले लेता है। एक बार इतना होने के बाद इसका मकसद टेक्स्ट मेसेजेस और जरूरी बैंकिंग इन्फॉर्मेशन चोरी करना होता है।

साइबर सुरक्षा कंपनी F-सिक्योर के एक्सपर्ट्स की मानें तो यह मालवेयर ऐप्स में छुपकर डिवाइस का कैमरा ऐक्सेस करने, कॉल्स रिकॉर्ड करने और SMS मेसेजेस पढ़ने जैसे काम कर सकता है। 

इस तरह फैल रहा है खतरनाक मालवेयर

सामने आया है कि इस मालवेयर को फेक टेक्स्ट मेसेजेस के जरिए फैलाया जा रहा है। यूजर्स से मेसेज के साथ भेजे गए लिंक पर टैप करने को कहा जाता है और ऐप की शक्ल में यह मालवेयर फोन का हिस्सा बन जाता है।

यह रिसेंट ऐप्स और होम स्क्रीन पर छुप जाता है, जिससे सिक्योरिटी सिस्टम्स इसे पकड़ नहीं पाते और रोक नहीं पाते। खतरनाक बात यह है कि इसके जरिए पर्सनल कन्वर्सेशंस भी रिकॉर्ड और चोरी किए जा सकते हैं। 

फोन में चुपचाप छुपा रहता है यह खतरा

रिसर्चर्स ने बताया है कि यह मालवेयर हमेशा सक्रिय नहीं रहता और डिवाइस में पहुंचने के बाद चुपचाप छुप जाता है। इसके बाद किसी तरह के एक्सटर्नल ट्रिगर के साथ इसे ऐक्टिव किया जा सकता है। यह खास ढंग से स्पेशल परमिशंस इस्तेमाल करता है और साउंड रिकॉर्डिंग से लेकर स्क्रीनशॉट्स तक कैप्चर कर सकता है।

इस ऐप को फोन की सेटिंग्स में जाकर रिमूव करना भी आसान नहीं है और यह खुद को छुपा लेता है। 

डिवाइस से ऐसे डिलीट करें खतरनाक ऐप

अगर आप चेक करना चाहते हैं कि डिवाइस में जासूसी करने वाला मालवेयर मौजूद है या नहीं और उसे हटाना चाहते हैं तो कई तरीके आजमाए जा सकते हैं। आप Malwarebytes जैसे टूल्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से Malwarebytes डाउनलोड करने के बाद आपको केवल डिवाइस स्कैन करना होगा। किसी तरह का मालवेयर फोन में होने की स्थिति में उसे अपने आप डिलीट या अनइंस्टॉल कर दिया जाएगा।

Share this story

Icon News Hub