खौफनाक सच: YouTube आपकी हर गतिविधि को कर रहा रिकॉर्ड, सुरक्षित नहीं आपका पर्सनल डाटा
आइए हम आपको बताएं कि आप YouTube पर अपने डाटा को कैसे सेव होने से रोक सकते हैं और पहले से सेव हुए डाटा को कैसे डिलीट कर सकते हैं।
Youtube आपका डाटा इसलिए सेव करता है, जिससे आपको पसंद के हिसाब से आपको वीडियोज रिकमेंड किए जा सकें। इसके अलावा आपके डाटा का इस्तेमाल आपको पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाने के लिए भी किया जाता है। संभव है कि आपका डाटा कई छर्ड-पार्टी ऐप्स से भी शेयर किया जाए। हालांकि, प्लेटफॉर्म इस डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं करता लेकिन सभी यूजर्स नहीं चाहेंगे कि उनका डाटा ऐप पर सेव हो।
YouTube पर डाटा सेव होने से कैसे रोकें?
- YouTube ऐप खोलें और अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करें।
- सेटिंग्स पर जाएं।
- आपको Your Data in Youtube विकल्प पर टैप या क्लिक करें।
- Youtube Search History सेक्शन में जाने के बाद आप पहले से सर्च किए गए सारे कीवर्ड्स देख सकते हैं।
- आप चाहें तो सारे ही वीडियोज के लिए Youtube Search History विकल्प को डिसेबल कर सकते हैं।
- Youtube Watch Histroy सेक्शन में आपको वे सभी वीडियोज दिख जाते हैं, जो आपने पहले देखे हैं। आप इस हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे भी पूरी तरह ऑफ कर सकते हैं।
ऑटो-डिलीट करने का विकल्प भी मौजूद
यूट्यूब में इसी पेज पर यूजर्स को अपने आप सर्च हिस्ट्री और वीडियो हिस्ट्री देखने का विकल्प मिलता है और यहीं से यूजर्स ऑटो-डिलीट ऑप्शन भी इनेबल कर सकते हैं। यहां से आप एक तय टाइम-फ्रेम भी चुन सकते हैं, जिसके बाद यह डाटा डिलीट कर दिया जाएगा।