Doonhorizon

WhatsApp यूज़र्स के लिए गेम चेंजर फीचर, Instagram जैसा स्टाइल अब आपके स्टेटस पर

WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने भी इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, कंपनी कुछ बीटा यूजर्स को स्टेटस अपडेट में म्यूजिक जोड़ने का ऑप्शन दे रही है।
WhatsApp यूज़र्स के लिए गेम चेंजर फीचर, Instagram जैसा स्टाइल अब आपके स्टेटस पर
WhatsApp यूज़र्स के लिए गेम चेंजर फीचर, Instagram जैसा स्टाइल अब आपके स्टेटस पर

WhatsApp में नए-नए फीचर पेश किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कंपनी ने बीटा के साथ-साथ स्टेबल वर्जन के लिए भी कई नए फीचर रोलआउट किए हैं। लेटेस्ट अपडेट देने के इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए WhatsApp ने अब स्टेटस अपडेट के लिए एक शानदार फीचर रोलआउट किया है।

इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट में फोटो और वीडियो के साथ अपनी पसंद का म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं। WABetaInfo ने WhatsApp बीटा वर्जन में इस नए फीचर की जानकारी दी है। WABetaInfo ने इस अपडेट को Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.25.2.5 के लिए WhatsApp बीटा में देखा।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने भी इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, कंपनी कुछ बीटा यूजर्स को स्टेटस अपडेट में म्यूजिक जोड़ने का ऑप्शन दे रही है। यह नया ऑप्शन ड्रॉइंग एडिटर में दिया जा रहा है।

इसमें यूजर मेटा के बड़े म्यूजिक कलेक्शन को ब्राउज कर सकेंगे और स्टेटस अपडेट के फोटो या वीडियो में अपना पसंदीदा म्यूजिक जोड़ सकेंगे। यह फीचर और दी जाने वाली म्यूजिक लाइब्रेरी इंस्टाग्राम जैसी ही है, जिसका इस्तेमाल यूजर लंबे समय से कर रहे हैं। इसमें यूजर को अपनी पसंद के गाने, आर्टिस्ट और ट्रेंडिंग ट्रैक सर्च करके सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है।

फोटो स्टेटस पर लगा सकेंगे 15 सेकंड की क्लिप

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, गाना सिलेक्ट करने पर यूजर को उसका वह हिस्सा चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसे वह स्टेटस अपडेट में इस्तेमाल करना चाहता है। फोटो वाले स्टेटस अपडेट के लिए यूजर को 15 सेकंड की म्यूजिक क्लिप जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, वीडियो के लिए यह वीडियो की लंबाई जितनी होगी।

व्हाट्सएप का यह नया फीचर स्टेटस अपडेट को डायनामिक ऑडियो एलिमेंट देने के साथ ही इसे यूजर के लिए ज्यादा इंगेजिंग भी बनाता है। स्टेटस अपडेट देखते समय सामने वाले यूजर को सिलेक्ट किए गए गाने की डिटेल भी दिखाई देगी। इस पर टैप करके यूजर गाने वाले आर्टिस्ट की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जा सकता है।

आपको बता दें कि इस फीचर की फिलहाल बीटा टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में वैश्विक उपयोगकर्ताओं के लिए इसका स्थिर अपडेट जारी करेगी।

Share this story

Icon News Hub