Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 150 रुपये से कम में मिलेगा OTT का मज़ा
कई पुराने फ्री OTT प्लान्स अब हटा दिए गए हैं और यूजर्स के लिए फ्री OTT वाले प्लान्स का चुनाव आसान नहीं रहा। मजे की बात ये है कि Airtel अकेली कंपनी है, जो 150 रुपये से भी कम कीमत में 20 से ज्यादा OTTs का ऐक्सेस दे रही है।
एयरटेल की ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो अतिरिक्त डाटा के साथ फ्री में OTT का मजा भी देते हैं। अगर इनमें से सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह प्लान 149 रुपये कीमत पर आता है। ध्यान रहे, यह एक डाटा-ओनली प्लान है और इससे किसी भी मौजूदा ऐक्टिव प्लान के साथ रीचार्ज करवाया जा सकता है। आइए इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में आपको बताते हैं।
एयरटेल का सस्ता OTTs वाला रीचार्ज प्लान
भारती एयरटेल की ओर से ऑफर किया जा रहा 149 रुपये वाला रीचार्ज प्लान 1GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही होती है। इस तरह अगर आपका ऐक्टिव प्लान अगर अगले 30 दिनों के लिए वैलिड है और इससे रीचार्ज करने पर अतिरिक्त डाटा भी इतने दिनों के लिए मिलता रहेगा।
मिलता है इन OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन
प्लान के साथ 30 दिनों के लिए Airtel Xstream Play का ऐक्सेस मिल जाता है। यह सेवा 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प दे रही है, जिनकी लिस्ट में Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, hoichoi और ManoramaMAX वगैरह शामिल हैं।
आपको बता दें, यह कंटेंट मोबाइल डिवाइसेज के अलावा स्मार्ट टीवी पर भी देखा जा सकता है। वहीं अगर आपको और भी डाटा की जरूरत है तो 181 रुपये के प्लान से भी रीचार्ज करने का विकल्प है, जो 15GB अतिरिक्त डाटा के साथ यही बेनिफिट्स ऑफर करता है।