Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी, 16,000 रुपये की छूट पर मिल रहा नया आईफोन

अगर आप नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर खास ऑफर दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट ऑफर के तहत नए आईफोन 15 को 16,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है.
आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी, 16,000 रुपये की छूट पर मिल रहा नया आईफोन
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ऐपल आईफोन किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन महंगी कीमत देखकर हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. आईफोन फैंस इसपर मिलने वाले ऑफर का इंतजार करते हैं. ऐसे में अगर आप भी आईफोन पर मिलने वाले किसी ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट बेहतरीन मौका दे रहा है.

कंपनी के लेटेस्ट आईफोन को 16,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 को 79,900 रुपये के बजाए 66,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि ग्राहकों को इसपर 9,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

हालांकि बैंक ऑफर के बाद फ्लिपकार्ट इसपर 3,325 रुपये की छूट भी मिल जाएगी, जिसके बाद इस फोन की कीमत 63,174 रुपये हो जाती है. अच्छी बात ये है कि इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है और इसके तहत 50,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है.

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2556×1179 पिक्सल के साथ 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें A16 बायोनिक 4nm प्रोसेसर भी दिया गया है. ग्राहकों को फोन में 128GB/256GB/512GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी.

कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन iOS 17 पर चलता है.

iPhone 15 ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो जैसे अलग-अलग कलर में खरीदा जा सकता है. फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो कि इसे धूल और पानी से बचाता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, अल्ट्रा वाइडबैंड चिप, रीडर मोड के साथ NFC और GLONASS के साथ GPS सपोर्ट दिया गया है.

Share this story