अलविदा मोबाइल नंबर! WhatsApp पर अब यूजरनेम से होगी पहचान
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है.
अब वाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को यूनिक यूजरनेम फीचर (Unique Username Feature) की सुविधा मिलने वाली है. इसमें एक दूसरे के साथ चैट करने के लिए मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी.
कंपनी इस नए फीचर को जल्द जारी करने वाली है. फिलहाल का यूजरनेम फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है. इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस टूल का सपोर्ट सबसे पहले वेब यूजर्स को दिया जाएगा. कंपनी इस फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर करने के मकसद से ला रही है.
वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म में नया फीचर यूजरनेम जोड़ने की योजना बना रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने लिए यूनिक यूजरनेम बना पाएंगे. फीचर ट्रैकर ने इस कमाल के फीचर की डिटेल्स शेयर की हैं. वेबबीटाइंफो की ओर से जारी स्क्रीनशॉट में ‘पिक योर यूजरनेम’ सेक्शन देखा जा सकता है.