नहीं खरीद पा रहे है Window AC तो घर ले आये ये सस्ता Window Cooler, कम दाम में देगा गज़ब की ठण्डक

Window Cooler : अगर आप भी AC अफोर्ड नही कर पा रहे तो आप हम आपको एक ऐसे शानदार विंडो कूलर के बारे में  बताने वाले हैं जो आपको AC जैसी ठंडक देगा। आइए जानते हैं इसके फीचर और कीमत।
नहीं खरीद पा रहे है Window AC तो घर ले आये ये सस्ता Window Cooler, कम दाम में देगा गज़ब की ठण्डक

विंडो एयर कूलर देखने में स्टाइलिश होते हैं और जबरदस्त ठंडक का अहसास देने वाले माने जाते हैं। इनका लुक और डिजाइन काफी कुछ विंडो एयर कंडीशनर की तरह होता है। यहां पर आपको 5 बेस्ट क्वालिटी वाले विंडो कूलर मिल जाएंगे जो 50 से लेकर 54 लीटर तक की साइज वाले टैंक में आ रहे हैं।

इन्हें मीडियम और स्मॉल साइज वाले रूम के लिए बेस्ट माना जाता है। ये Window Air Cooler हल्की और मजबूत प्लास्टिक बॉडी से बने हुए हैं। आइए इनकी खासियत के बारे में आपको बताते हैं, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्ट प्रोडक्ट चुन सकें।

Singer Everest Senior 50-Litre Window Cooler

यह 50 लीटर की साइज में आने वाला शानदार विंडो एयर कूलर है। यह 1 घंटे में 2000 क्यूबिक मीटर एयर डिलीवरी देता है। इसमें आपको तीन स्पीड सेटिंग भी मिल रही हैं।

  • 50 लीटर की है टैंक
  • मिलेगा 4 वे एयर डिफ्लेक्शन
  • देता है जबर ठंडक
  • पूरे कमरे में हवा देने के लिए इसमें 4 वे एयर डिफ्लेक्शन मिलता है। इस Window Air Cooler में आपको जबरदस्त ठंडक देने वाले वुड वूल कूलिंग पैड मिल रहे हैं। 

HAVAI Garnet Window Cooler with Powerful Blower

ये विंडो एयर कंडीशनर जैसा दिखने वाला 50 लीटर का शानदार एयर कूलर है। इसे बनाने के लिए हल्की और मजबूत प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। ये कूलर वूड वूल कूलिंग पैड के साथ आ रहा है।

  • मिलेगी हाई स्पीड मोटर
  • देखने में स्टाइलिश
  • थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन से है लैस
  • इसे कमरे के बाहर वाली खिड़की में आराम फिक्स किया जा सकता है। इसमें जबरदसस्त हवा देने वाली हाई स्पीड मोटर दी गई है। ये एयर कूलर थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है। 

KENSTAR VENTINA 60 LITRES WOODWOOL WINDOW COOLER WHITE

ये काफी स्टाइलिश डिजाइन वाला एयर कूलर देखने में शानदार है। इसमें लो वॉटर लेवल इंडीकेटर दिया गया है। ये Window Air Cooler आइस चेंबर के साथ आ रहा है।

  • इसमें दिया गया है आइस चेंबर
  • प्लास्टिक बॉडी से है बना
  • इनवर्टर पर करें ऑपरेट
  • इसमें बर्फ डालकर आपको तुंरत एसी जैसी ठंडक का अहसास मिल सकता है।बिजली कट जाने पर इस एयर कूलर को इनवर्टर से कनेक्ट करके भी ऑपरेट किया जा सकता है। 

Crompton Ozone Chill 54 Liters - Air Cooler

ये Crompton Air Cooler 54 लीटर की साइज में आ रहा है। इसे ISI द्वारा सर्टीफाई भी किया गया है। इसमें थ्री स्पीड एयर कंट्रोल फंक्शन मिल रहा है। इस एयर कूलर को आप बड़े साइज वाले कमरे तक में इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • ISI द्वारा है सर्टिफाइड
  • 200 वाट की है पावर
  • 35 फीट का है एयर थ्रो
  • ये विंडो एयर कूलर बिजली की खपत को कम करने में मददगार माना जता है। ये 35 फीट की दूरी तक हवा दे सकता है, जिससे पसीने से छुटकारा मिलता है। 

USHA Azzuro 50AW1 Window Cooler

यह 50 लीटर की साइज में आने वाला विंडो एयर कूलर पर्सनल यूज के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी हवा को 20 फीट दूर तक महसूस किया जा सकता है। ये काफी लाइटवेट और मजबूत भी है।

  • 240 वाट की पवार
  • 50 लीटर की वॉटर टैंक
  • देता है बेहतरीन हवा
  • यह एयर कूलर 240 वाट की पवार वाला है। इस पर आपको 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी मिल रही है। यह एयर कूलर मीडियम साइड वाले कमरे के लिए बेस्ट रहेगा।

Window Cooler से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या विंडो एयर कूलर अच्छा होता है?

लो ह्यूमिडिटी एरिया के लिए विंडो एयर कूलर बेस्ट माना जाता है। इसे आप क्रॉस वेंटीलेशन वाले कमरे में लगाकर जबरदस्त ठंडक पा सकते हैं। इन्हें कम बिजली की खपत करने वाला माना जाता है।

विंडो एयर कूलर की प्राइस रेंज क्या है?

आपको ऑनलाइन ₹4999 से लेकर ₹10000 तक की रेंज में विंडो एयर कूलर मिल जाएंगे। इन्हें आप जरूरत और अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं।

विंडो एयर कूलर कितने बड़े कमरे के लिए सूटेबल हैं?

विंडो एयर कूलर को स्माॉल और मीडियम (250 स्क्वायर फीट) तक रूम के लिए सही होते हैं। इनमें आपको हाई एयर डिलीवरी और बेहतर कूलिंग मिलती है। ये 4 वे स्विंग के साथ आते हैं और दूर तक हवा देते हैं।

Share this story