Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

INBOOK Y2 Plus Laptop : 11th Gen Intel प्रोसेसर के साथ मार्किट में हुई सस्ते लैपटॉप की एंट्री, कीमत 30,000 से भी कम

टेक ब्रैंड इनफिनिक्स ने पिछले कुछ वक्त में अपने प्रोडक्ट्स के साथ बड़े मार्केट पर कब्जा जमाया है और इसके लैपटॉप या नोटबुक मॉडल्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। 
 INBOOK Y2 Plus Laptop : 11th Gen Intel प्रोसेसर के साथ मार्किट में हुई सस्ते लैपटॉप की एंट्री, कीमत 30,000 से भी कम  
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अब कंपनी ने लेटेस्ट इनोवेशन के तौर पर Infinix INBOOK Y2 Plus प्रीमियम लैपटॉप पेश किया है। मजे की बात यह है कि प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बावजूद लैपटॉप की कीमत 30,000 रुपये से कम रखी गई है। 

नए लैपटॉप को कंपनी ऐसे फीचर्स के साथ लाई है, जो अन्य ब्रैंड्स के अल्ट्रा-प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर आने वाले लैपटॉप मॉडल्स में मिलते हैं। इसमें बेहद हल्की मेटल बॉडी के लिए रगेड ब्रश एल्युमिनियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है।

इस लैपटॉप को तीन कलर ऑप्शंस- सिल्वर, ग्रे और ब्लू में खरीदा जा सकेगा। पावरफुल डुअल स्पीकर्स, ग्लास टचपैड और जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं।

ऐसे हैं INBOOK Y2 Plus के स्पेसिफिकेशंस

लैपटॉप में 15.6 इंच का विविड कलर-रिच डिस्प्ले 83 पर्सेंट sRGB कलर गॉमेट, 260nits ब्राइटनेस और 82 पर्सेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है। स्क्रीन 1920x1080 पिक्सल अल्ट्रा-क्लियर फुल HD रेजॉल्यूशन ऑफर करती है और स्टीरियो सराउंड साउंड के साथ डुअल स्पीकर्स बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव भी देंगे। इसमें बैकलिट कीबोर्ड और 6.36 इंच का प्रीमियम AG ग्लास टच-पैड दिया गया है। 

INBOOK Y2 Plus में 11th Gen Intel Core प्रोसेसर के साथ 1TB तक SSD स्टोरेज मिलता है। इसकी बड़ी 50Wh बैटरी को 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट PD 3.0 टेक के साथ दिया गया है। केवल 60 मिनट में यह जीरो से 75 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-C, USB 3.0, HDMI, SD card slot और 3.5mm हेडफोन दैसे विकल्प मिल जाते हैं। साथ ही लैपटॉप में Ice Storm कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे लंबे इस्तेमाल या गेमिंग सेशन के दौरान यह गर्म ना हो। 

इतनी कीमत पर खरीद पाएंगे INBOOK Y2 Plus

नए इनफिनिक्स लैपटॉप को 27,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा और यह तीन कलर ऑप्शंस- सिल्वर, ग्रे, ब्लू में उपलब्ध है। इसे अलग-अलग रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशंस में खरीदा जा सकेगा और यह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध होगा। 

Share this story