Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Jio लाया सबसे सस्ता प्लान: 1000GB डेटा, 300Mbps स्पीड और Netflix भी फ्री

हाई-स्पीड वायरलेस इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो Jio AirFiber आपके लिए बेस्ट है। कंपनी की इस नई सर्विस में दो कैटिगरी के प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। ये एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स हैं। 
Jio लाया सबसे सस्ता प्लान: 1000GB डेटा, 300Mbps स्पीड और Netflix भी फ्री
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

एयर फाइबर यूजर्स को 30Mbps से 100Mbps तक की स्पीड देता है। वहीं, एयर फाइबर मैक्स के सबसे सस्ते प्लान में ही आपको 300Mbps की स्पीड मिल जाएगी। यहां हम आपको इसी प्लान के बारे में बता रहे हैं। प्लान 1000GB डेटा और प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 

जियो का 1499 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। नए सब्सक्राइबर इस प्लान को 6 या 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। यह प्लान 300Mbps की स्पीड ऑफर करता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इसमें आपको 1000जीबी डेटा मिलेगा।

प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस देता है। प्लान कई शानदार ओटीटी बेनिफिट ऑफर करता है। इनमें नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा शामिल हैं। खास बात है कि प्लान में ऑफर किया जा रहा अमेजन प्राइम एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। 

जियो फाइबर मैक्स के बाकी प्लान

जियो एयरफाइबर यूजर्स को 2499 रुपये और 3999 रुपये का प्लान भी ऑफर कर रहा है। 2499 रुपये वाले प्लान में कंपनी 500Mbps की स्पीड और 1000GB डेटा ऑफर कर रही है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है।

नए सब्सक्राइबर इस प्लान को 6 या 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ कई सारे ओटीटी ऐप दे रही है। 

3999 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। नए सब्सक्राइबर इसे 6 या 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 1000GB डेटा दिया जा रहा है।

यह प्लान 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी 550 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स प्रीमियम, अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ कई ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। 

Share this story