Jio ने मचाई धूम! कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा, 150Mbps स्पीड, 14 OTT और ढेर सारे TV चैनल फ्री

रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) यूजर्स को कई शानदार हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान ऑफर कर रहा है। 
Jio ने मचाई धूम! कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा, 150Mbps स्पीड, 14 OTT और ढेर सारे TV चैनल फ्री
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी के पास 1Gbps तक की स्पीड वाले प्लान मौजूद हैं। अगर आप किफायती दाम में सबसे शानदार फाइबर प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो जियो फाइबर का 999 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है।

इस प्लान में आपको 150Mbps की स्पीड, अनलमिटेड डेटा के साथ खूब सारे ओटीटी और 550 से ज्यादा टीवी चैनल फ्री मिलेंगे। तो आइए डीटेल में जानते हैं जियो फाइबर के इस प्लान के बारे में।

999 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर का यह पोस्टपेड प्लान 150Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड ऑफर करता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। जियो फाइबर का यह प्लान फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है।

इसमें आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल का भी ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में कई ओटीटी ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इनमें अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा और इरोज नाउ भी शामिल है।

इस प्लान को आप एक साल के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 11,998 रुपये + GST देना होगा। प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिल रही है।   

100Mbps स्पीड वाला प्लान

जियो फाइबर के 899 रुपये वाले प्लान में आपको 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। यह प्लान भी अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ आता है। प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलेगी।

प्लान में दिए जा रहे अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, सोनी लिव और इरोज नाउ का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। 

Share this story