Jio यूजर्स को सालभर रीचार्ज से मिलेगी छुट्टी और मिलेंगे ढेरों फायदे, जाने प्लान्स की डिटेल

रिलायंस जियो अलग-अलग डेली डाटा के साथ दो एनुअल प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को देता है। आइए इनके बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।  
Jio यूजर्स को सालभर रीचार्ज से मिलेगी छुट्टी और मिलेंगे ढेरों फायदे, जाने प्लान्स की डिटेल 

नई दिल्ली, 14 सितम्बर, 2023 : भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से यूजर्स को सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं और कई प्लान्स अतिरिक्त फायदों के साथ आते हैं।

अगर आपको बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से छुट्टी चाहिए और आप जियो सिम इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी के एनुअल प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं। रिलायंस जियो अलग-अलग डेली डाटा के साथ दो एनुअल प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को देता है। आइए इनके बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।  

जियो का 2,545 रुपये वाला एनुअल प्लान

अगर आपकी डेली डाटा से जुड़ी जरूरत 1.5GB है तो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान का चुनाव किया जा सकता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और Jio Apps (JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud) के ऐक्सेस जैसे फायदे भी यह प्लान ऑफर कर रहा है।  365 के बजाय 336 दिनों की वैलिडिटी के चलते यह प्लान कुल 504GB डाटा ऑफर करता है।

जियो का 2,999 रुपये वाला एनुअल प्लान

कंपनी का सबसे महंगा रीचार्ज प्लान 2,999 रुपये का है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2.5GB डेली डाटा ऑफर करता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी सब्सक्राइबर्स को मिल जाता है। इस प्लान के साथ JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलता है और कई अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। 

जियो ने बीते दिनों अपनी 7वीं वर्षगांठ पर इस प्लान के लिए लिमिटेड टाइम अडिशनल बेनिफिट्स की घोषणा की थी। यह प्लान 5 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 21GB एक्सट्रा डाटा (7GB के 3 वाउचर्स), Swiggy पर 100 रुपये की छूट, Yatra पर 1500 रुपये की छूट, Ajio पर 200 रुपये की छूट, Netmeds पर 20 पर्सेंट डिस्काउंट, रिलायंस डिजिटल के चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10 पर्सेंट छूट, 149 रुपये की खरीददारी पर MacDonalds में फ्री बर्गर ऑफर कर रहा है। 

Share this story