JioFiber बनाम Airtel Fiber: 100Mbps प्लान में कौन बेहतर है?

कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के पास आपके लिए कुछ जबरदस्त ऑप्शन मौजूद हैं। 
JioFiber बनाम Airtel Fiber: 100Mbps प्लान में कौन बेहतर है?
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यहां हम आपको इन दोनों के ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आने वाले सबसे सस्ते प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। ये प्लान 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करते हैं। खास बात है कि जियो फाइबर के प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। वहीं, एयर फाइबर यूजर्स को 1000GB डेटा दे रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन्हीं प्लान्स के बारे में।

जियो फाइबर का 599 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर के इस पोस्टपेड प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड मिलेगी। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा दे रही है। फ्री वॉइस कॉलिंग वाले इस प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान जियो सिनेमा, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 के साथ 14 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है।

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान

कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड दे रही। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इसमें भी आपको फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान भी 14 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है, जिसमें डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जियो सिनेमा भी शामिल है।

जियो एयरफाइबर का 599 रुपये और 899 रुपये वाला प्लान

जियो एयरफाइबर का यह प्लान 1000जीबी डेटा ऑफर करता है। प्लान में आपको 30Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में कंपनी 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है। यह प्लान 14 ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। बात अगर 899 रुपये वाले प्लान की करें, तो इसमें आपको 100Mbps तक की स्पीड और 1000जीबी डेटा मिलेगा। 800 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल के साथ आने वाले इस प्लान में आपको 14 ओटीटी ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Share this story