अभी रिचार्ज करें और पाएं डबल डेटा + Prime Video वो भी बिलकुल फ्री
यह तगड़ा ऑफर कंपनी के 3199 रुपये वाले ऐनुअल प्लान के साथ दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। ऑफर में आपको फ्री में 50जीबी ज्यादा डेटा का फायदा होगा।
वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। प्लान में कंपनी कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है। बिंज ऑल नाइट भी इन्हीं में से एक है।
बिंज ऑल नाइट में यूजर्स को बिना किसी एक्सट्रा चार्ज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में हर महीने 2जीबी तक बैकअप डेटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा यह प्लान एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्श भी ऑफर करता है।
प्लान में आपको Vi Movies & TV का फी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसमें आप 200 से ज्यादा टीवी चैनल और 5 हजार से ज्यादा मूवी और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं।
70 दिन वाले प्लान में 48GB ज्यादा डेटा फ्री
901 रुपये वाले प्लान में वोडाफोन-आइडिया 48जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दे रहा है। प्लान में वैसे हर दिन आपको 3जीबी डेटा मिलेगा। 70 दिन चलने वाला यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है।
प्लान में आपको एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 3199 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी आपको Vi Movies & TV ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसमें आप 200 से ज्यादा टीवी चैनल और हजारों मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं। प्लान बिंज ऑल नाइट, डेटा डिलाइट्स और वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट भी देता है।
601 रुपये वाले प्लान में भी ज्यादा डेटा फ्री
वोडाफोन-आइडिया अपने इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा देता है। प्लान के साथ फ्री में 16जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
यह किफायती प्लान भी एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्रू ऐक्सेस देता है। इसमें भी आपको Vi Movies & TV ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान के बाकी बेनिफिट्स 3199 और 901 रुपये के प्लान जैसे ही हैं।