Jio के ये प्लान्स कर देंगे सबकी छुट्टी, मिल रहा फ्री TV और 100GB डेटा का तूफान

रिलायंस जियो के Jio Postpaid Plans यूजर्स के बीच धूम मचा रहे हैं, जो 100GB तक डेटा, Jio TV का फ्री ऐक्सेस, Disney+ Hotstar, Netflix और Amazon Prime Lite जैसे ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं। इन प्लान्स में 349 रुपये से लेकर 749 रुपये तक के विकल्प हैं, जो अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री एसएमएस और 50GB Jio AI Cloud स्टोरेज देते हैं। 
Jio के ये प्लान्स कर देंगे सबकी छुट्टी, मिल रहा फ्री TV और 100GB डेटा का तूफान

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ नया और आकर्षक लेकर आता है। चाहे आप प्रीपेड यूजर हों या पोस्टपेड, जियो के पास हर किसी के लिए शानदार विकल्प मौजूद हैं। खासतौर पर जियो के पोस्टपेड प्लान्स इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो न केवल डेटा और कॉलिंग के मामले में बेहतरीन हैं, बल्कि ओटीटी और क्लाउड स्टोरेज जैसे बेनिफिट्स के साथ भी आते हैं।

आज हम आपको जियो के तीन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पोस्टपेड प्लान्स—Jio Postpaid Plans—के बारे में बताएंगे, जिनमें 100GB तक डेटा, Jio TV का फ्री सब्सक्रिप्शन और कई पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस शामिल है। आइए, इन प्लान्स पर एक नजर डालते हैं।

349 रुपये वाला जियो पोस्टपेड प्लान 

अगर आप कम बजट में शानदार बेनिफिट्स चाहते हैं, तो जियो का 349 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान में आपको 30GB डेटा मिलता है, जो रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए पर्याप्त है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।

खास बात यह है कि इस Jio Postpaid Plan में Jio TV का फ्री ऐक्सेस मिलता है, जिससे आप अपने पसंदीदा शो और चैनल्स का मजा ले सकते हैं। इतना ही नहीं, जियो इस प्लान में 50GB Jio AI Cloud स्टोरेज और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। यानी, मनोरंजन और स्टोरेज का डबल धमाल!

449 रुपये वाला जियो प्लान 

जियो का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान उन लोगों के लिए है, जो अपने परिवार के साथ डेटा और बेनिफिट्स शेयर करना चाहते हैं। इस Jio Postpaid Plan में 75GB डेटा मिलता है, जो भारी इंटरनेट यूजर्स के लिए भी काफी है। खास बात यह है कि इसमें तीन ऐड-ऑन फैमिली सिम का ऑप्शन भी शामिल है, यानी आप अपने परिवार के लिए अतिरिक्त सिम ले सकते हैं।

अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस तो इस प्लान का हिस्सा हैं ही। इसके अलावा, Jio TV का फ्री ऐक्सेस, 50GB Jio AI Cloud स्टोरेज और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन इस प्लान को और भी आकर्षक बनाते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो एक ही पैकेज में सब कुछ चाहते हैं।

749 रुपये वाला जियो प्लान 

जियो का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान प्रीमियम यूजर्स के लिए बनाया गया है। यह Jio Postpaid Plan 100GB डेटा के साथ आता है, जो हाई-स्पीड इंटरनेट के शौकीनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इस प्लान में भी ऐड-ऑन फैमिली सिम का विकल्प है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

लेकिन इस प्लान की असली खासियत इसके ओटीटी बेनिफिट्स हैं। आपको Netflix (Basic), Amazon Prime Lite, Jio TV और Disney+ Hotstar का फ्री ऐक्सेस मिलता है। इसके साथ ही 50GB Jio AI Cloud स्टोरेज भी इस पैकेज का हिस्सा है। अगर आप प्रीमियम मनोरंजन और हाई डेटा की तलाश में हैं, तो यह Jio Postpaid Plan आपके लिए है।

Share this story

Icon News Hub