व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर, चैट एन्क्रिप्शन का पता लगाना होगा आसान

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के लिए प्राइवेसी हमेशा ही महत्वपूर्ण रही है और यूजर्स को बताया जाता है कि उनके मेसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं।
व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर, चैट एन्क्रिप्शन का पता लगाना होगा आसान
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस एनक्रिप्शन का मतलब यह है कि केवल मेसेज भेजने और रिसीव करने वाला ही उसे पढ़ सकता है और खुद वॉट्सऐप भी ये मेसेजेस नहीं पढ़ सकता। अब नए लेबल की मदद से यूजर्स को बताया जाएगा कि उनके चैट्स कब एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं।

नई रिपोर्ट में सामने आया है कि वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द चैट विंडो में ही लेबल दिखाकर बताया जाएगा कि कब उनके चैट्स पूरी तरह एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं। इस फीचर की टेस्टिंग जनवरी महीने से की जा रही थी और अब बीटा टेस्टर्स के लिए इसे रोलआउट किया जा रहा है। साफ है कि अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा।

चैट विंडो में दिखेगा छोटा सा मेसेज

वॉट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखने वले प्लेटफॉर्म WABeta ने बताया है कि नया फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स को चैट विंडो में एक लेबल मेसेज दिखाया जाएगा और बताया जाएगा कि चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है। रिपोर्ट की मानें तो यह लेबल कुछ वक्त के लिए वहीं दिखेगा, जहां अभी Last Seen दिखता है।

मेसेज यूजर्स को भरोसा दिलाएगा कि प्लेटफॉर्म पर उनके चैट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई और इन्हें नहीं पढ़ सकता। रिपोर्ट में बताया गया है कि जनवरी में अनाउंस किए गए इस फीचर का फायदा इस महीने के आखिर तक ढेरों यूजर्स को मिलेगा।

इसलिए भी पड़ी नए लेबल की जरूरत

वॉट्सऐप में जल्द ही थर्ड-पार्टी चैट्स का विकल्प भी यूजर्स को मिलने वाला है। इसका मतलब है कि वॉट्सऐप से ही टेलीग्राम और सिग्नल जैसे अन्य मेसेजिंग ऐप्स पर भी मेसेज भेजे जा सकेंगे। साफ है कि सभी चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन ऑफर नहीं करेंगे। ऐसे में चैट ओपेन करते ही यूजर्स को पता चल जाएगा कि कब उन्हें यह एनक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है और कब नहीं।

Share this story