WhatsApp स्टेटस अपडेट: नया लुक, बदला कॉलिंग का अंदाज, और भी बहुत कुछ!

वॉट्सऐप (WhatsApp) इस वक्त दुनिया का सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप बना हुआ है। कंपनी भी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाती रहती है।
WhatsApp स्टेटस अपडेट: नया लुक, बदला कॉलिंग का अंदाज, और भी बहुत कुछ!
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

बीते दिनों वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। साथ ही कंपनी कई नए फीचर्स की टेस्टिंग भी कर रही है, जिन्हें जल्द की यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। स्टेटस अपडेट के लिए नया इंटरफेस भी इन्हीं में से एक है। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WAbetaInfo ने एक X पोस्ट में इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

WABetaInfo के अनुसार नया इंटरफेस गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.16 में ऑफर किया जा रहा है। शेयर किए गए स्क्रीशॉट में आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए नया कंपोजर ऑफर करने की तैयारी कर रहा है।

इसमें यूजर्स को अलग-अलग मीडिया फॉर्मैट को फटाफट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी यूजर्स के टेक्स्ट, वीडियो और फोटो शेयरिंग के एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने की कोशिश में लगी है। नया फीचर अभी डेवेलपिंग फेज में है। कंपनी जल्द ही इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू करेगी। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट किया जाएगा।

कॉल्स टैब के लिए रोलआउट हो रहा फेवरिट फीचर

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए नए फेवरेट फीचर को रोलआउट करना शुरु कर दिया है। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.18 में दिया जा रहा है। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप लिस्ट्स में से फेवरेट को चुनने वाले ऑप्शन को देख सकते हैं।

फेवरेट सेलेक्ट करने के बाद यूजर्स को ये कॉल्स टैब में दिखने लगेंगे। इससे यूजर इन कॉन्टैक्ट्स को जल्दी कॉल कर सकेंगे। यह कॉल के लिए कॉन्टैक्ट सर्च में लगने वाले समय को बचाने का काम करता है। कंपनी का यह नया फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज हुआ है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Share this story