Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

WhatsApp का नया फीचर करेगा आपका काम आसान, जानिए क्या है खास

वॉट्सऐप (WhatsApp) के नए फीचर्स की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। इस नए फीचर का नाम Pin multiple messages है। इस फीचर की मदद से यूजर चैट में एक की बजाय कई मेसेज को पिन कर सकते हैं। 
WhatsApp का नया फीचर करेगा आपका काम आसान, जानिए क्या है खास
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यह फीचर चैट्स में जरूरी मेसेजेस को ऊपर रखने में मदद करता है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से सर्च किया जा सके। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप WABetaInfo के पिन्ड मेसेजेस को देख सकते हैं।

नया फीचर यूजर्स को तीन मेसेज को पिन करने की सुविधा दे रहा है। चौथा मेसेज पिन करने पर पिन किया हुआ सबसे पुराना मेसेज अपने आप यहां से रिमूव हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले दिनों में पिन मेसेज की संख्या को तीन से ज्यादा कर सकती है।

कंपनी इस नए फीचर को अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रही है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप इस फीचर को यूज कर सकते हैं। इस फीचर के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.6.15 अपडेट को फोन में इंस्टॉल करना होगा। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

आ रहा स्टिकर एडिट करने वाला फीचर

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए स्टिकर एडिटर फीचर लाने वाला है। कंपनी इस लेटेस्ट फीचर को बीटा वर्जन में रोलआउट कर रही है। बीटा यूजर इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.6.5 में देख सकते हैं।

इमेज को स्टिकर बनाने के लिए कंपनी ने एक नया टूल डिजाइन किया है। यूजर स्टिकर कीबोर्ड में दिए गए क्रिएट के ऑप्शन से स्टिकर बना सकते हैं।

मिलेगा क्रॉस प्लैटफॉर्म मेसेजिंग का फीचर

वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स को क्रॉम प्लैटफॉर्म मेसेजिंग का फीचर देने वाला है। इस फीचर के आने से यूजर टेलिग्राम या सिग्नल जैसे दूसरे ऐप्स पर मेसेज सेंड और रिसीव कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है।

WABetaInfo के अनुसार यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड वर्जन 2.24.5.18 में दिया जा रहा है। इसके अलावा वॉट्सऐप में थर्ड पार्टी चैट्स को ऑन या ऑफ करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर भी अभी टेस्टिंग फेज में है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने पर इन दोनों फीचर्स को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Share this story