Xiaomi 14: 50MP कैमरा और 6.7 इंच डिस्प्ले वाला फोन, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

शाओमी का लेटेस्ट सीरीज़ का दमदार फो हुआ लांच. शाओमी 14 की कई खासियत पहले ही सामने आ गई हैं इसकी कीमत को लेकर भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
Xiaomi 14: 50MP कैमरा और 6.7 इंच डिस्प्ले वाला फोन, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

शाओमी 14 को भारत में मिली एंट्री. फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश किया गया था. इस सीरीज़ में तीन फोन शाओमी 14, शाओमी 14 प्रो और शाओमी 14 अल्ट्रा शामिल है. लेकिन कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि इस सीरीज़ के तीनों फोन भारत में आएंगे या नहीं.

शोओमी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘शाओमी 14 सीरीज़ भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने के लिए तैयार है’. ऐसा कहा जा रहा है कि फोन को 40,000 रुपये से कम दाम पर लॉन्च किया जाएगा. फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए स्पेसिफिकेशंस का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

शाओमी 14 में 6.36 इंच का LTPO AMOLED पैनल मिलता है, और ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

फोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है. फोन में 12जीबी रैम और 1टीबी तक स्टोरेज मिलेगी. कैमरे के तौर पर फोन में OIS एनेबल 50 मेगापिक्सल का हंटर 900 प्राइमेरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंड ऐंगल लेंस के साथ आता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए शाओमी 14 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

फोन का कैमरा काफी खास होने की उम्मीद की जा रही है, और टीज़र से मालूम हुआ है कि इसमें ऑप्टिकल लेंस शाओमी और Leica ने मिलकर बनाए हैं. पावर के लिए शाओमी 14 में 4,610mAh की बैटरी दी गई है, और ये 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है.

शाओमी 14 Ultra में 6.73-इंच LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, 50-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा यूनिट, 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है. पावर के लिए इसमें 5300mAh की बैटरी मिलती है, और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और IP68 रेटिंग के सपोर्ट के साथ आता है.

Share this story