Uttarakhand: CM Dhami कैबिनेट का बड़ा फैसला, UKSSSC की पांच भर्ती परीक्षाएं रद्द
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पांच भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं, यूकेएसएसएससी की सभी आगामी 18 परीक्षाएं अब लोक सेवा आयोग कराएगा।
Sep 9, 2022, 21:21 IST

देहरादून : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में संपन्न हुई। इस दौरान कैबिनेट में प्रदेश में यूकेएसएसएससी (UKSSSC) भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।
बैठक के बाद सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पांच भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। ये वे परीक्षाएं हैं जिनके रिजल्ट आने वाले थे। वहीं, यूकेएसएसएससी की सभी आगामी 18 परीक्षाएं अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा।
'ये वे भर्ती परीक्षाएं है जिनके विज्ञापन जारी होने वाले थे। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी पहले ही इसके बारे में बता चुके थे कि, सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी हुई करीब आठ भर्ती परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व अन्य भर्ती संस्थाओं से करा सकती है।