Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में मिले 29 नए संक्रमित, 49 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 276 हो गई है. वहीं, 49 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में मिले 29 नए संक्रमित, 49 हुए स्वस्थ

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं।  जबकि 49 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।  इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 276 पहुंच गई है।  पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।  

प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.98% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,03,695 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 99,349 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.81% है।  वहीं, इस साल अब तक 325 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 9 कोरोना केस मिले हैं।  वहीं, चमोली में 1, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 6, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 4 नये कोरोना मरीज मिले हैं।  इसके अलावा अन्य जिलों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।

वैक्सीनेशन:

प्रदेश में शनिवार को 9,064 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है।  अभी तक कुल 86,73,984 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,53,866 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है।  जबकि 5,31,424 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।

Share this story