Dehradun Crime News : सेलाकुई ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

- देहरादून SSP के नेतृत्व में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई।
- घायल युवक को आरोपी ने हरिपुर रोशन फार्मा के पास छोड़ दिया था, उपचार के दौरान हुई मौत।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के संदेह के चलते पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की।
- पुलिस ने आरोपी विजय उर्फ नीतू को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद किया।
- पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की, निजी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम।
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में हुई एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस मामले की गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी विजय उर्फ नीतू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या निजी रंजिश के कारण हुई थी, और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
कैसे खुली हत्या की गुत्थी?
14 फरवरी 2025 को हरिपुर सेलाकुई निवासी विनोद पाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे मोहित पाल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया है। गंभीर रूप से घायल मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 19 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शुरुआत में मामला एक सामान्य हमले का लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस केस को नया मोड़ दे दिया। रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि घटना महज एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। इसके बाद, SSP देहरादून के आदेश पर मामले की गहराई से जांच शुरू की गई।
जांच का पूरा घटनाक्रम
पुलिस ने मृतक के परिवार, स्थानीय लोगों और मुखबिरों से पूछताछ की, जिससे यह पता चला कि मोहित पाल का अक्सर विजय उर्फ नीतू नामक व्यक्ति से विवाद होता रहता था। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने विजय को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
आरोपी का कबूलनामा:
विजय उर्फ नीतू, जो एक ड्राइवर है, ने बताया कि 14 फरवरी की रात वह अपने घर के पास नशा कर रहा था, तभी मोहित पाल अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा। दोनों ने साथ में नशा किया, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विजय ने डंडे से मोहित के सिर पर वार कर दिया। घायल मोहित भागकर पास के एक मकान की छत पर चला गया, लेकिन गुस्से में विजय ने उसे छत से धक्का दे दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद विजय वहां से फरार हो गया और मोहित को मरने के लिए छोड़ दिया। बाद में, पुलिस ने विजय को हरिपुर सेलाकुई के 52 बीघा मैदान से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया।
मामले में आगे क्या?
पुलिस ने आरोपी विजय उर्फ नीतू के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
SSP देहरादून ने पुलिस टीम के इस सफल ऑपरेशन की सराहना की और कहा कि "दून पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।"