Doonhorizon

Dehradun News : देहरादून की सड़कों पर 30% कम हुए सड़क हादसे, SSP के प्लान ने दिखाया असर

देहरादून में SSP के प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में 30% कमी, शराब पीकर ड्राइविंग और यातायात उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई। 2025 में 852 ड्रंक ड्राइवर पकड़े गए। सड़क सुरक्षा और पुलिस की मुहिम से हादसों में आई कमी।
Dehradun News : देहरादून की सड़कों पर 30% कम हुए सड़क हादसे, SSP के प्लान ने दिखाया असर
हाइलाइट्स:
देहरादून में सड़क सुरक्षा को लेकर SSP के नेतृत्व में चल रही मुहिम रंग ला रही है। 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में 30% की कमी आई है, वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ चार गुना और खतरनाक ड्राइविंग पर तीन गुना कार्रवाई हुई। पिछले छह महीनों में 6,000 से ज्यादा लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए एक्शन लिया गया, जिससे हादसों में कमी और यातायात अनुशासन में सुधार देखने को मिला।

देहरादून : देहरादून में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) द्वारा किए जा रहे प्रयास अब साफ नजर आने लगे हैं। पिछले साल की तुलना में 2025 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 30 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई ने भी बड़ा बदलाव लाया है। खास तौर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने (Drunk Driving), खतरनाक ड्राइविंग (Dangerous Driving), तेज रफ्तार (Overspeeding) और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

पिछले साल के मुकाबले 2025 में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने चार गुना अधिक कार्रवाई की है। वहीं, खतरनाक ड्राइविंग, स्टंटबाजी और तेज रफ्तार जैसे मामलों में कार्रवाई का आंकड़ा तीन गुना बढ़ा है। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही है।

पिछले छह महीनों में 6,000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें ज्यादातर सड़क किनारे गाड़ियों में बैठकर शराब पीते पकड़े गए। इस सख्ती का नतीजा सड़क हादसों में कमी के रूप में सामने आया है।

2025 के पहले दो महीनों में पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ा रुख अपनाया। पिछले साल जहां शुरुआती दो महीनों में 811 वाहन चालकों के खिलाफ चालान और 272 वाहनों को जब्त किया गया था, वहीं इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 2,430 चालान और 1,014 वाहन जब्त तक पहुंच गया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की बात करें तो 2024 में 182 लोग पकड़े गए थे, जबकि 2025 में यह संख्या 852 हो गई। नतीजतन, सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई। 2024 के पहले दो महीनों में 91 हादसे हुए थे, जो 2025 में घटकर 65 रह गए।

पुलिस की यह मुहिम सिर्फ नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाने तक सीमित नहीं है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की रोकथाम ने भी हादसों को कम करने में अहम भूमिका निभाई है। पिछले छह महीनों में 6,127 लोगों पर कार्रवाई हुई, जिससे सड़कों पर अनुशासन बढ़ा और लोगों में जागरूकता आई। देहरादून पुलिस के ये प्रयास न केवल सड़क सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि लोगों का भरोसा भी जीत रहे हैं।

Share this story