Doonhorizon

Dehradun News : 27 लाख की स्मैक बरामद, देहरादून में नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा

दून पुलिस ने "ड्रग फ्री देवभूमि 2025" के तहत नशा तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई। 27 लाख की स्मैक बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार, 1 नाबालिग संरक्षण में। देहरादून में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी।
Dehradun News : 27 लाख की स्मैक बरामद, देहरादून में नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा

देहरादून : उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री के "ड्रग फ्री देवभूमि 2025" के विजन को साकार करने के लिए दून पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को संरक्षण में लिया।

इनके पास से करीब 27 लाख रुपये कीमत की 91.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई। यह नशा बिजनौर और हरिद्वार से लाया गया था, जिसे देहरादून के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को बेचने की योजना थी। तस्करी में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया।

एसएसपी देहरादून ने सभी थानों को नशा तस्करी में शामिल लोगों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के साफ निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में दून पुलिस लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। आइए, इस कार्रवाई का पूरा ब्योरा जानते हैं:

कोतवाली डोईवाला: नाबालिग से 71.48 ग्राम स्मैक बरामद

7 मार्च 2025 को डोईवाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालतप्पड़ चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को पकड़ा। उसके पास से 71.48 ग्राम स्मैक (लगभग 21 लाख रुपये कीमत) मिली। नाबालिग द्वारा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल (नंबर: UK-14-K-1899) को जब्त कर लिया गया।

उसके खिलाफ कोतवाली डोईवाला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29/60 के तहत केस दर्ज किया गया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह यह स्मैक बिजनौर से अपने एक जानकार के साथ लाया था और इसे देहरादून के छात्रों व नशे के आदी लोगों को बेचने की तैयारी थी। पुलिस को अन्य तस्करों के बारे में भी सुराग मिले हैं, जिन पर कार्रवाई जारी है।

कोतवाली पटेलनगर: 20.30 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

8 मार्च 2025 को पटेलनगर पुलिस ने गश्त के दौरान नगर निगम तिराहे के पास लोहियानगर की ओर से एक तस्कर शाहनूर (30 वर्ष, हरिद्वार) को धर दबोचा। उसके पास से 20.30 ग्राम स्मैक (लगभग 6 लाख रुपये कीमत) और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। शाहनूर के खिलाफ थाना पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह स्मैक हरिद्वार के भगवानपुर से लाई गई थी और इसे देहरादून के छात्रों व मजदूरों को बेचने का इरादा था।

दून पुलिस की यह कार्रवाई नशा मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम है। हमारी अनुभवी टीम आपके लिए ऐसी खबरें लाती है, जो विश्वसनीय और सटीक हों, ताकि आप समाज में फैल रही बुराइयों से जागरूक रहें।

Share this story