Doonhorizon

Dehradun News : देहरादून में निर्माणाधीन मकान से चोरी का मामला सुलझा, दून पुलिस ने दो चोरों को दबोचा

देहरादून में निर्माणाधीन मकान से चोरी का मामला दून पुलिस ने सुलझाया। चोरी का सामान सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार। थाना क्लेमेंट टाउन की टीम ने CCTV और मुखबिरों की मदद से की कार्रवाई।
Dehradun News : देहरादून में निर्माणाधीन मकान से चोरी का मामला सुलझा, दून पुलिस ने दो चोरों को दबोचा

देहरादून : क्लेमेंट टाउन इलाके में एक निर्माणाधीन मकान से चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया था। लेकिन अब दून पुलिस ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इलाके में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है। यह कार्रवाई थाना क्लेमेंट टाउन की पुलिस टीम ने की, जो घटना के बाद से ही सक्रिय थी।

7 मार्च 2025 को सूरत सिंह लांबा, जो सुभाष नगर के 101 ए सावरकर मार्ग में रहते हैं, ने थाना क्लेमेंट टाउन में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि 3 मार्च 2025 को कुछ अज्ञात चोरों ने उनके निर्माणाधीन घर से बिजली की तारें, खिड़की-दरवाजों के कब्जे, कारपेंटर की मशीन और अन्य सामान चुरा लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने मुखबिरों की मदद, सुराग तलाशने और सीसीटीवी फुटेज की जांच के जरिए चोरों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। 7 मार्च को पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर दो अभियुक्तों- काशीब (27 वर्ष) और गुफरान (40 वर्ष) को हिरासत में लिया। दोनों आजाद कॉलोनी, पटेल नगर के निवासी हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों से टाइल काटने वाली कटर मशीन, सरिया के टुकड़े और छल्ले बरामद किए। इस ऑपरेशन में उप-निरीक्षक विनीता बेलवाल, संतोष नेगी और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। दून पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि लोगों में कानून के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ।

Share this story